दोस्तो में आज में SBI Net Banking को Activate करने के बारे में बताने वाला जो की आप अपने घर पर बैठे – बैठे भी कर सकते वो भी अपने Mobile या Laptop पर ।
यह Activate करना बहुत ही आसान है
SBI Net Banking को Activate करने से आपको बहुत सारे काम आसान हो जाऐगे ।
जैसे की आप अपने Account का Balance देख सकते है ।
आप अपने Account का Statement को Check कर सकते है
आप अपने Account के Transaction को Check कर सकते है
SBI Net Banking से आप Money को Transfer कर सकते हो ।
और आप ATM Card को मंगवा सकते हो अपनी Cheque Book को भी मंगवा सकते हो
अपनी RD, FD and Mobile Number को Add कर सकते और बहुत कुछ आप अपने घर से Banking की Service का लाभ ले सकते हो ।
STEP-1
सबसे पहले आपको आपने Mobile या Computer में Google Chrome या Mozilla Firefox ब्राजर को Open करना है और उसमें www.onlinesbi.com को Type करना और जो भी पहला Link आऐ उस पर Click करना है
इसके बाद आपको State Bank of India की Official Site आपके सामने होगी ।
इसके अन्दर आपको Personal Banking पर Login करना है ।
STEP-2
अब आपको Continue to Login करना है
अब आपके सामने एक नया Window आऐगा उसमें New User ? Register here/Activate पर Click करना है ।
अब आपके सामने एक Window Open होगा जिसमें आपको
Ø Account Number
Ø CIF Number
Ø Branch Code
Ø Country
Ø Registered Mobile Number
Ø Facility Required
यह सब Detail आपकी SBI Bank की Passbook के पहले पेज पर लिखी होगी
इन सबको देख कर आप Detail को Fill कर दें ।
इसके अन्दर आपको Facility Required के Options में आपको Full Transaction Rights पर Click करना है
STEP-3
अब आपके पास जो Mobile Number Bank में Registered होगे उन पर एक OTP आऐगा
OTP को डालकर आप Confirm करना है
अगला Window में आपको दो Options दिखाई देखा उसमें अपको
I have my ATM Card
वाले Options पर Click करना है
अब आपको आपके ATM Card की Detail को भरनी है
Ø Card Number
Ø Valid Thru/Expiry Date
Ø Card Holder Name
Ø ATM Pin
इन सभी को डालकर आपको Process पर Click करना है
अब आपको एक Window खुलेगा जिसमें आपको Username के बारे में पुछेगा तो आपको एक User Name बनाना है जिसमे आपको Alphabet, Number को Use करना है
जैसे Sohanlal2019
इस प्रकार User Name को बनाना है
अब आपको Password को भी बनाना है जिसमें भी आपको Alphabet, Number or Special Curator का Use करना है
जैसे Ramlal@1995
इस प्रकार आपको Password को भी बनाना है
STEP-4
अब आपको Submit करना होगा तो आपके सामने एक window Open जिसमें होगा की Successfully Registered for Internet Banking
इसके बाद आपको एक बार फिर Home Page पर जा कर Login करना होगा ओर इसमें आपने जो अभी Username or Password बनाऐ वो डालकर Login करना होगा
जैसे ही यह ID Open होगी तो आपको एक Profile Password के बारे में पुछेगा
यह Password आपको अपने Transaction करोगे तब पुछेगा
इन Password को बनाने के लिए भी आपको Alphabet, Number को Use करना है
जैसे Sohanlal@2018
और फिर Submit कर देना है
अब आपकी SBI Net Banking की Activate हो गई है और आप SBI की सेवा का लाभ उठा सकते हो ।
तो दोस्तो कैसे लगी घर बैठे SBI Net Banking को Activate करने की जानकारी आप नीचे Comment में जरूर बाताएं ।
Nyc information