हम दोस्तों आज मैं आपको बताने वाला हूं कि Swift Code क्या होता है अगर आप Swift Code कोड के बारे में जानना चाहते हैं तो बना रही है हमारे साथ
What is Swift Code
जब आप कोई इंटरनेशनल बैंकिंग ट्रांजैक्शन करते हैं जैसे कि आप इंडिया में बैठे हैं और फॉरेन देश जैसे ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका, इंग्लैंड किसी भी देश से आपको पैसे मंगाना है आपको अपने अकाउंट में तो उसके लिए आपको एक कोड की आवशयकता होती है उसे हम Swift Code कहते है
अगर कोई बैंक इंटरनेशनल ट्रांजैक्शन करता है तो उसको एक स्विफ्ट कोड की आवश्यकता होती है
SWIFT – Society For Worldwide Interbank Financial Telecommunication
जब भी कोई बैंक पैसा भेजना चाहेगा किसी दूसरी कंट्री में उसके बैंक के अंदर तो जिस भी ब्रांच में वह पैसा भेजना चाहता है उसका एक कोड चाहिए होता है
फिर एक इंक्रिप्टेड मैसेज भेजा जाता है कि कितना पैसा भेजा जा रहा है और एक बार रिसीव हो जाता है तो वाया ट्रांसफर हो जाता है उस पैसे को हम BIC (बैंक आईडेंटिफायर कोड) भी कहते हैं
अगर आपको कहीं BIC कोड सुनने को मिले तो आपको Swift Code ही देना है
यह जो कोड होते हैं इनको अप्रूव कौन करता है ?
इनको अप्रूव डइंटरनेशनल ऑर्गेनाइजेशन फॉर स्टैंडर्डाइजेशन करता है जिसको हम शॉर्ट में ISO भी कहते हैं
Example of Swift Code
उदाहरण के तौर पर –
माना की कोई कंपनी जिसका अकाउंट Bank ऑफ इंग्लैंड में है वह कंपनी भारत में स्थित किसी व्यक्ति को पैसा ट्रांसफर करना चाहती है
माना कि यह पैसा आप मंगाना चाहते हैं और आपका अकाउंट स्टेट बैंक ऑफ इंडिया भोपाल में स्थित है
तो आपको स्टेट बैंक ऑफ इंडिया भोपाल के Swift Code की आवश्यकता होगी
और उस ब्रांच का Swift Code है SBININBB268
यहा एक 11 अंकों का कोड होता है
सामान्यतः किसी भी बैंक की ब्रांच को 11 डिजिट का कोड दिया जाता है
SBIN – जो यह पहली 4 डिजिट होती है वह बैंक का कोड होता है
IN – यह 2 डिजिट आपकी कंट्री कोड होती है जॉकी इंडिया के लिए IN हो गया
BB – अगले 2 डिजिट होती है आपकी लोकेशन कोड की जहां पर आपका बैंक स्थित है तो जैसे यह बैंक भोपाल में स्थित है तो यह BB भोपाल की लोकेशन कोड है
268 – और जो यह लास्ट थ्री डिजिट होती है यह बैंक का ब्रांच कोड होता है तो यह भोपाल बैंक का ब्रांच कोड 268 है
जनरल तो आपको किसी भी ब्रांच के लिए 11 अंकों का कोड मिलेगा लेकिन यह कई बार 8 अंकों का कोड भी हो सकता है
जो प्राइमरी ब्रांच होती है भोपाल की जो हेड ऑफिस है उसका केवल 8 डिजिट का कोड है उसके अंदर लास्ट की 3-digit नहीं होती है क्योंकि वह हेड ऑफिस होता है
तो कुल मिलाकर प्राइमरी ब्रांच के लिए 8 अंकों का Swift Code होता है
मेरे हिसाब से आपको Swift Code कंप्लीट समझ में आ गया होगा कि Swift Code क्या होता है
आपकी Branch का Swift Code नहीं हो तो
अब मैं आपको बताना चाहता हूं कि कि बहुत सारे लोग होते हैं वह बात करते हैं कि हमारे बैंक में Swift Code भी नहीं है तो फिर हम क्या करें ?
इसका सलूशन यह है की बहुत सारी छोटी ब्रांच होती है वहां पर इंटरनेशनल ट्रांजैक्शन को एक्सेप्ट नहीं किया जाता है
ऐसा मैं आपको स्विफ्ट कोड कहां का देना होगा
इसके लिए आपको आपका अकाउंट ही चेंज करना होगा जहां पर स्विफ्ट कोड है उस ब्रांच में जाकर आपको अपना नया अकाउंट खुलवाना होगा ऐसा कुछ भी करने की जरूरत नहीं है आपको नहीं नया अकाउंट खुलवाना होगा
आपका जिस भी ब्रांच में अकाउंट है उसी अकाउंट को ऑपरेट कीजिए
अब आपको क्या करना है ऐसे कैसे में
आप स्विफ्ट कोड आपकी जो भी नियरेस्ट ब्रांच है यानी आपकी जो पास की ब्रांच है उसके अंदर Swift Code है उसको दे सकते हैं जो कि इंटरनेशनल ट्रांजैक्शन को एक्सेप्ट करती है
यह आप कस्टमर केयर से पता कर सकते हैं कि आपके नियरेस्ट कौन सी ब्रांच है और वह इंटरनेशनल ट्रांजैक्शन एक्सेप्ट करती है कि नहीं
उसके बाद आपके अकाउंट नंबर को ट्रैक करके आपके अकाउंट में पैसा आ जाएगा
तो दोस्तो कैसे लगी आज की यह Swift Code के बारे में जानकारी हमें जरूर बताई और इसके सबंध में आपको कोई भी Problem तो हम नीचे Comment में जरूर बताई