Passport Size Photo की सभी जगह जरूरत पडती है । चाहे वो Online Examination Form भरना हो, Pan Card बनाना हो, Passport के लिए आवेदन करना हो, Offline Form भरना हो या कहीं भी Passport Size Photo का Use करना हो, तो हमें इस के लिए Market में या Photo Studio वाले के पास जाना पडता है और वहां पर खडा रहना पडता है और दुकानदार व्यस्त होतो हमें wait करना पडता हैं । इतना सब समय बचाने के लिए हम अपने घर पर ही Passport Size Photo बना सकते है । बस अपने पास एक Computer या Laptop होना चाहिए और उसमें एक Photoshop नाम का Software होना चाहिए ।
Photoshop को Open करके उसमें अपने द्वारा खिची गई Photo को Photoshop में Open करे उसको सबसे पहले Color के अनुसार उसको Adjust करना होता हैं इसके लिए आपको
Photoshop की Short cut Key का Use करना पडता है
सबसे पहले Ctrl + L को दबाए ओर उसमे जो Window Open होगा तो उसमे अपने अनुसार Color का Adjust कर लें ।
अब आपको Ctrl + B को दबाए ओर उसमें जो Window Open होगा वो भी आपको Color Balance के लिए होगा आपको अपनी सुविधा अनुसार को Photo के Color को Balance करें ।
अब आपको Ctrl + M को दबाएं तो आपके सामने Curves का Window Open होगा ये भी आपके Passport Size Photo मे Color को व Background को आप भी Color के अनुसार कर लें ।
अब आपको Ctrl + U को दबाएं तो आपके सामने Hue/Saturation वाला Window Open होगा अब इसमें आपको Passport Size Photo की Light को कम – ज्यादा कर सकते वो भी Photo के अनुसार इस में Hue से भी आप Color को Change कर सकते है
इन सब Short Cut Key का उपयोग करके आप अपने Passport Size Photo को अतिसुन्दर बना सकते हों ।
STEP-2
अब आपको अपने Passport Size Photo की Real Size जिसको हम Passport Size कहते है उस Size में Set करना है । यह Size सभी की अलग-अलग होती हैं परन्तु Generally Use में लिए जाने वाली Size निम्न प्रकार है
GENERAL PHOTO SIZE
Width – 1.2 inches
Height – 1.6 inches
Resolution – 300 pixels/inch
Background Color : – White or Light Coloured
Width – 3.5 cm
Height – 4.5 cm
Resolution – 300 pixels/cm
Width – 2.5 cm
Height – 3.5 cm
Resolution – 300 pixels/cm
Background Color : – White
Width – 35 mm
Height – 35 mm
Resolution – 300 pixels/inch
Background Color :- White is not allowed usually light blue is used
इन सभी Size को अपनी सुविधा के अनुसार जहॉ जैसा Photo चाहिए उसको उसको use में लेले ।
STEP-3
अब आप Ctrl + N को दबाएं ओर उसमें जो नया Window Open होगा उसमें आपको जो Size भरनी हो वो भर दे ।
अब आपको जो अपनी Real Photo थी वो Window को Open करके उसमें जो Photo थी उसको Copy करे और नया Window जो आपने Ctrl + N करके लिया था उसमें Past कर देना है ।
अब आप उस Photo को अपने अनुसार व्यवस्थीत कर दे !
STEP-4
अब आपको जो Passport Size Photo बना है उसमें Border देनी हैं
इसके लिए आपको Ctrl + A को दबाना है और पुरा Photo Select हो जाएगा
अब आपको ऊपर की तरफ Edit का Option दिखाई देगा उसको Click करना ओर उसमे Stroke वाले Option पर Click करना है ।
Stroke के अन्दर
With – 3px
Color – Black
Location – Center रखनी है ।
STEP-4
अब आप Passport Size Photo के अन्तीम चरण में आ गये है
इसमें आपको Photo को Print करने के लिए एक ओर Size की आवशयकता होगी
यदि आप 10 Photo की Print चाहते हो तो आपको Ctrl + N को दबाना है और उस के अन्दर आपको Size
Width – 4 inch
Height – 6 inch
Resolution – 300 pixels/cm
अगर आप 50 Photo चाहते हो तो उसके लिए भी Ctrl + N को दबाना है और उस के अन्दर आपको Size
Width – 8 inch
Height – 12 inch
Resolution – 300 pixels/cm
अब आप ने जिस Photo पर Border लगाई उसको Copy करके आपको जितने Photo चाहिए उतने 10 या 50 उनकी Size डालकर उस Photo को Past कर देना है ।
यदि आपके पास Color Printer होतो आप अपने घर पर ही Photo को Print कर सकते है ।
इस के लिए आपको केवल Ctrl + P को दबाना है और खुबशुरत Passport Size Photo आपके सामने होगें ।
यदि आपके पास Printer नहीं है तो आप उस File को Ctrl + S दबाकर Save करके उसे एक Pandrive में ले कर किसी भी Photo Studio वाले के पास जा कर आप Passport Size Photo को Print Out निकलवा सकते हो ।
इसमें आपके पैसे ओर समय दोनों की बचत हो जाऐगी ।
तो दोस्तो कैसे लगी यह घर बैठे Passport Size Photo बनाने की जानकारी आप नीचे Comment में जरूर बाताएं ।
sir apne bahut hi achchi post likhi hai
Thank You Pushpa Ji