How to Link PAN Card to Aadhar Card at Home ? घर बैठे पैन कार्ड को आधार कार्ड से कैसे लिंक करें

दोस्‍तो आज में आपको बनाने वाला हू कि आप PAN Card से Aadhaar Card को कैसे Link कर सकते है ।

 
क्‍योकि कि भारत सरकार ने से अनिवार्य कर दिया किया कि हर एक व्‍यक्ति को जिसने PAN Card बना रखा है उसको अपना PAN Card को Aadhaar से जुडाना अनिवार्य है ।

क्‍योकि पहले यह होता था कि एक व्‍यकित Tex से बचने के लिए एक से अधिक PAN Card बना लेता । जिससे उसको Tex कम देना पडता था
 
जिससे वह Tex की चोरी कर लेता और भारत सरकार को पगल बनाता रहता ।
 
इस समस्‍या से निजान पाने के लिए भारत सरकार ने PAN Card को Aadhaar Card से जोडने का निर्णय लिया
 
क्‍योकि आधार हर एक नागरिक का बना हुआ है और Aadhaar हमेशा एक हि होता है वह दो नहिं बन सकता है ।
 
STEP- 1
 
सबसे पहले आपको आपने Mobile या Computer  में Google Chrome  या Mozilla Firefox ब्राजर को Open करना है और उसमें www.efiling.com  को Type  करना और जो भी पहला Link  आऐ उस पर Click करना है

link aadhar to pan

इसके बाद आपको e-Filing की Official Site आपके सामने होगी ।

इस website के में आपको Right Side में एक Quick Links का Manu होगा, इसके अन्‍दर Frist में ही आपको Link Aadhaar का Options होगा ।
 
आप जैसे हि Link Aadhaar पर Click करोगें तो आपके सामने एक नया Window Open होगा ।

STEP- 2

इसके अन्‍दर आपको तीन Options दिखाई देगें
 
Ø PAN
 
Ø Aadhaar Number
 
Ø Name as per AADHAAR
 
इनमें सबसे पहले आपको PAN Card No को भरना हैं
 
इसके बाद आपको आपका Aadhaar Card Number को भरना है
 
अब आपको अपने Aadhaar Card पर जो नाम लिखा है उसको Type करना है
 
और अब आपको एक Chick Box दिखाई देगा उसमें आपको Click करने से पहले आपको अपने Aadhaar Card पर नजर डालनी है ।
 
कि Aadhaar Card में जो Date of Birth लिखी है वह पुरी लिखी है या केवल Year लिखा है
 
पुरी का मतलब उसमें दिन महिना और वर्ष तीनो है या केवल वर्ष हि है ।
अगर आपके Aadhaar Card में Date of Birth पुरी है तो आपको उस Box में Click नहीं करना है
 
परन्‍तु आपके Aadhar Card में केवल Year लिखा होतो आपको उस Box में Click करना है ।
 
उसके बाद आपको Captcha Code डाल के Link Aadhaar पर Click करना हैं ।
अब आपको एक नया Window दिखाई देगा उस में यह Massage होगा
 
“Your request has been sent to UIDAI for validation of Aadhaar”
 

इसका मतलब आपके PAN Card को Aadhaar Card से Link करने के लिए भेज दिया गया है ।

pan aadhar link status check online

STEP- 3

Status Check
 
अभी आपने जो PAN Card को Aadhaar Card से Link किया है उसका आप Status देख सकते हो ।
 
इसके लिए आपको एक बार फिर Link Aadhaar पर Click करना होगा और ऊपर की तरफ लिखा होगा
 
Click here to view the status if you have already submitted link Aadhaar request”
 
पर Click करना फिर आपके सामने एक Window आऐगा जिसमे आपको PAN Card or Aadhaar Card Number डालकर Submit करना होगा
 
अब आपके सामने यह Massage आऐगा कि
 
“Your PAN is linked to Aadhaar Number xxxx xxxx xxxx”
 
तो इसका मतलब Congratulations आपका Aadhaar Card अपके PAN Card से Link हो गया है ।
 
आपको कहीं पे भी जाने की जरूरत नहीं पडी और आपने घर बैठेबैठे ही PAN Card को Aadhaar Card से Link कर दिया ।
 
तो दोस्‍तो कैसे लगी घर बैठे PAN Card Download की जानकारी आप नीचे Comment  में जरूर बाताएं ।

 

Leave a comment

error: Content is protected !!