किसी भी परिक्षा के फॉर्म भरने के लिए हमें सबसे उस परिक्षा या उस फॉर्म के बारे में जानकारी प्राप्त करनी चाहिए ताकि उस परिक्षा के फॉर्म को आसानी से भर सके ।
फॉर्म भरने के से पहले हमें ये पता कर लेना चाहिए की उस फॉर्म के लिए हमें क्या – क्या दस्तावेज चाहिए ताकि जब भी हम फॉर्म भरे तो हम जल्दी से अपना कार्य पुरा कर सके ।
फॉर्म भरने के सबके अलग – अलग तरिके है जो की अपनी सुविधा अनुसार भर सकते है इनमे से
Ø फॉर्म की Particular वेब साइड पर जाकर ।
Ø फॉर्म को Government की वेब साईट पर जा कर ।
Ø Other वेब साइड जैसे freejobalert आदि पर ।
Ø फोटो (Photo)
Ø अपने साईन (Signature)
Ø अपनी मार्कशीट 10 Class
Ø मार्कशीट 12 Class
Ø मार्कशीट Graduation
Ø मार्कशीट Post Graduation
Ø आधार कार्ड (Aadhar card)
Ø जन्म प्रमाण पत्र (Birth Certificate)
Ø जाती प्रमाण पत्र (Cast Certificate)
Ø मुल निवास प्रमाण पत्र (Bonafide certificate)
और Other आवशकता अनुसार Document चाहिए ।
इन सभी Document को किसी भी कम्प्यूटर या Cyber Cafe पर जा कर Scan करवाले और अपने Gmail पर डलवा दे ताकी अपने को जब भी जरूरत हो Gmail खोली और Document ले सके ।
STEP – 1
सबसे पहले हमें जिस भी फॉर्म को भरना है उस की Particular वेब साईट को खोलकर उस पर Registration करने के लिए उस पर Click करे और जो भी दिशा र्निदेश दिये हो उनको पढे ताकी अपने को उस फॉर्म को भरने के बारे मे सावधानियां के बारे में पता चल जाऐ ।
STEP – 2
अब हमें अपनी Personal Detail को ध्यान पूर्वक भरे जिसमे
Ø अपना नाम
Ø अपने पिताजी का नाम
Ø अपनी माताजी का नाम
Ø अपनी जन्म दिनांक
और अपना पता ये सब सहि भरने के बाद उसको दोबारा चेक कर ले की कोई गलती तो नही रह गई या कोई स्पेलिंग Mistake तो नहिं हैं ।
STEP – 3
आगे वाले भाग में आप अपनी Education Detail को भरे उस में आपको जिस पोस्ट को Apply कर रहे हो उसकी Qualification को भरे जिसमे आपकी 10th Class की पुरी Detail देनी होगी
Ø University का नाम
Ø रोल नम्बर
Ø कौनसे Year मे Pass Out
Ø कुल Marks
Ø Obtain मार्क
Ø प्रतिशत %
इसी प्रकार ये सभी आपको 12thor Graduation में भरना होगा ।
STEP – 4
अब आगे वाली स्टेप में आपको अपना Address को पुरा सही भरे जिसमें गांव का नाम, आपकी तहसिल, आपका जिला और राज्य की Detail को सहि भर देवें । इसके बाद आप अपना मोबाईल नम्बर और आपकी Gmail Id को भर देवें ।
STEP – 5
अब अगली Process में आप अपनी फोटो और Signature को उनकी आवशकता अनुसार Size करके Upload कर देवे । एक बार पुरे फॉर्म को अच्छी तरह से चेक करके Save कर ले ।
STEP – 6
अंतिम Step में आती है Payment की Process जो की आप अपनी सुविधा अनुसार कर सकते हो जिसमें आपको
Ø Debit Card
Ø Credit Card
Ø Net Banking
Ø Paytm
आदि की सुविधा उपलब्ध रहती हैं । आप यदि Debit Card या Net Banking उपयोग करते है तो आप जैसे ही Detail डालो गे तो आपके Registered Mobile No. पर एक OTP आऐगा जिसको आप डाल कर अपनी Payment Process को पुरी करे और अंत में आप फॉर्म को Submit करके उसकी Print Out निकलवा सकते है ।
इस प्रकार Complete और सही तरीके से किसी सरकरी Job या किसी भी योजना का फॉर्म आप घर बैठे आसानी से भर सकते है । कुछ फॉर्म के तरीके थोडे से अलग हो सकते है पर Process पुरी इसी प्रकार ही होती है ।
तो दोस्तो कैसे लगी घर बैठे Online PAN Card बनाने की जानकारी आप नीचे Comment में जरूर बाताएं ।