हेलो दोस्तों आज मैं आपको बताने वाला हूं कि आप घर बैठे Online Money Earn कैसे कर सकते हैं और इसके कौन-कौन से सोर्स है Online Money Earn करने के कोई भी व्यक्ति ऑनलाइन इनकम कर सकता है चाहे आप
· Student
· House Wife
· Working Professional
हो । आप अपनी इनकम को ज्यादा बढ़ा सकता है चाहे कोई व्यक्ति जॉब कर रहा हो तो वह इस काम को पार्ट टाइम करके भी अपनी इनकम को बढ़ा सकता है इसलिए दोस्तों बने रहिए हमारे इस ब्लॉग के साथ और आप सीख सकते हैं कि आप ऑनलाइन इनकम घर बैठे कैसे कर सकते हैं ।
1. Blogging
Blogging स्टार्ट करने और कमाने के बहुत सारे तरीके हैं मैं आपको चार ऐसे ईजी तरीके बताऊंगा जिसके द्वारा आप अपने ब्लॉगिंग को शुरू कर सकते हैं और Online Money Earning कर सकते हैं
1) पहला है कि आप अपने ब्लॉग या अपनी वेबसाइट बनाकर आप अपना ब्लॉगचाहे तो फास्ट में स्टार्ट करने के लिए ब्लॉगर पर बना सकते हैं नहीं तो आप थोड़ा कुछ इन्वेस्ट करके आप अपना ब्लॉग वर्डप्रेस पर भी बना सकते हैं ।
2) Regular Content Publish :- रेगुलर कंटेन पब्लिशिंग अगर आप अपना ब्लॉग बनाकर कुछ पोस्ट करते हैं तो यही सबसे इंपोर्टेंट बात है I अगर आपने कुछ ब्लॉक बनाया या कोई किसी टॉपिक को पर लिखते हो और आप उस पर कंटेन नहीं डालते हो या उसकी पोस्ट नहीं डालते हो तो वह ब्लॉक आपके लिए कोई काम का नहीं है ।
उसके अंदर ट्रैफिक नहीं आएगा ट्रैफिक नहीं आएगा, तो विजिटर्स भी नहीं आएंगे तो आपके अंदर कोई इनकम नहीं हो पाएगी इसीलिए आप अपने ब्लॉग पर रेगुलर कंटेन डालते रहें । और आपके ब्लॉग का टॉपिक ऐसा होना चाहिए जो आपके अच्छा लगता हो जो आप का पेसन हो,
जिससे कि आपको लिखने में मजा आता हो, तभी आप अपने ब्लॉग को स्टार्ट करें, क्योंकि अगर कोई दूसरा टॉपिक चुनो लोगे और आपको उसको करने में मजा नहीं आ रहा है, तो आप को अपना ब्लॉग शुरू नहीं करना है । इसलिए आप अपनी ईछा से कोई अच्छा टॉपिक चुने और इसके बाद अपना ब्लॉग चालू करें ।

3) Traffic :- आपके ब्लॉक का सबसे इंपोर्टेंट पार्ट है ट्राफिक यह ट्रैफिक आपके ब्लॉग के रेवेन्यू को बढ़ाता है । आपके ब्लॉग की वैल्यू को बढ़ाता है । जिसने ज्यादा विजिटर आऐगे उसने ज्यादा आपको इनकम होगी । नेट पर ट्रैफिक बढ़ाने के बहुत सारे सोर्स है जिनकी मदद से आप अपनी वेबसाइट के बहुत सारे क्लिक्स को बढ़ा सकते हैं । ट्रैफिक आप बहुत सारी जगह से ट्रैफिक ला सकते हैं जैसे
· Facebook
· Instagram
· Linkedin
· Twitter
· Google
· Yahoo
आदि के द्वारा इन सब से आप अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक ला सकते हो लेकिन सबसे पॉपुलर तरीका है Google
इंटरनेट पर 70% ट्राफिक लाने का सोर्स Google है और इसमें गूगल से ट्रैफिक लाने के लिए आपको SEO (Search Engine Optimization ) करना पड़ेगा है ।
4) Blog Monetization :- अब जैसे ही आपके पास ट्राफिक आने लग जाता है तो अगला पॉइंट होता है कि ब्लॉग से कमाना यानी कि ब्लॉग मोनेटाइजेशन ब्लॉगिंग से इनकम करने के बहुत सारे तरीके हैं इसमें
· Google Adsense
· Similar Network
· Affiliate Marketing
· Online Selling
· इसमें आपके कोई कोर्स हो या आपके कोई प्रोडक्ट हो उसको सेल करके आप ऑनलाइन इनकम कर सकते हैं इन सब में सबसे पॉपुलर तरीका हे Google Adsense और Affiliate Marketing. Google Adsense इसके अंदर जितने ज्यादा clicks होगे उतनी ज्यादा इनकम होती है !
2. Affiliate Marketing
आज की तारीख में इंटरनेट पर सबसे ज्यादा Online Money Earning करने का तरीका है Affiliate Marketing अगर आपका कोई खुद का प्रोडक्ट नहीं हो, तो भी आप दूसरों का प्रोडक्ट सेल कर सकते हो और काफी अच्छी इनकम कर सकते हो यह सब केवल एफिलिएट मार्केटिंग से ही संभव हो सकता है !
Affiliate Marketing का मतलब है कि दुनिया में जितने भी टॉप के मर्चेंट है उनके साथ डील करना और उनके प्रोडक्ट को सेल करवाना और उनके साथ पार्टनरशिप करना उसके लिए आपको उनके एफिलिएट प्रोग्राम ज्वाइन करना होता है ।
इन Affiliate Marketing Website से आप जुडकर Earning कर सकते हो
· Amazon Associates
ज्वाइन करना आपके लिए बिल्कुल फ्री होता है ! इस प्रकार Affiliate Marketing कर के अचछी खासी Online Money Earning कर सकते हो ।
3. Youtube
Youtube 2020 में बहुत ही ज्यादा पॉपुलर तरीका होने वाला है Youtubeसे Online Money Earning का क्रेज धीरे-धीरे बढ़ रहा है, इंडिया में तो यह अभी आया ही है, तो भी इस पर बहुत सारे लोग आने लगे हैं । और जैसा कि इंडिया में जियो आया और उसके बाद तो यूट्यूब पर बहुत ज्यादा स्कोप बढ़ गया है ।
इसके लिए आपको एक युटुब चैनल क्रिएट करना होता है कि आप किस चीज में स्पेशलिस्ट हो, कि आपको क्या चीज करने में अच्छा लगता है
यह आप लोगों को बता सकते हो जैसे कोई
· मनोरंजन कर सकता है,
· कोई कॉमेडी वीडियो,
· कोई किसी चीज का बारे में बता सकता है,
· कोई रेसिपी के बारे में बता सकता है,
· कोई मोटिवेशनल वीडियो बना सकता है,
· कोई किसी प्रोडक्ट के बारे में बता सकता है,
यह सब अपनी अलग-अलग सोच है और आप जिस चीज के अंदर मास्टर हो कि आपको वह चीज करने में अच्छा लगता है, तो आप उस चीज के ऊपर चैनल बनाई है
और आप उसके ऊपर रेगुलर कंटेंट डालते रहिए ताकि आपके विवर्स कई दूसरी जगह नहीं जाए और कंटिन्यू कितने ज्यादा विवर्स होंगे उतने ज्यादा सब्सक्राइब बढेगे। तो उसके बाद धीरे-धीरे आपकी इनकम बढ़ती रहेगी पर आप यह ध्यान रखना कि आप किसी का कॉपी कंटेंट नहीं डालें जिसने किसी ने बना रखा हो उसका वीडियो नहीं बनाएं,
जिससे कि आपकी ट्रस्टता बनी रहे और आप अपना यूट्यूब चैनल अच्छी इनकम कर सके इसके द्वारा आप को ब्रांड प्रमोशन, प्रोडक्ट प्रमोशन, बहुत सारे है आपको इनकम के अगर आपका एक बार यूट्यूब चैनल चल गया बहुत सारे सब्सक्राइब हो गऐ, तो आपको इससे बहुत ज्यादा इनकम होने लग जाएगी ।
4. Freelancing
चौथा Online Money Earning करने का सबसे अच्छा तरीका है Freelancing इसे ज्यादातर लोग इसको समझ नहीं पाते हैं और एक अच्छी अपॉर्चुनिटी को खो देते हैं।
अगले कुछ सालों में Freelancing वर्ल्ड की सबसे पॉपुलर इनकम अपॉर्चुनिटी बन जाएगी । इन Freelancing Website से आप जुडकर Earning कर सकते हो
इसका मतलब यह है कि सबसे ज्यादा लोग Work From Home करके फ्रीलांसिंग से अपना घर चलाएंगे, Freelancing में बहुत सारे काम होते हैं जैसे की
· वेबसाइट बनाना
· एप्स बनाना
· फोटो बनाना
· वीडियो मेकिंग
· वीडियो एडिटिंग
· घर बैठे डाटा एंट्री
· कॉपी पेस्ट डाटा
· ऑनलाइन फॉर्म फिलिंग
बहुत सारे ऐसे छोटे-छोटे काम है जो आप अपने घर बैठेFreelancing करके Online Money Earning सकते हैं और वहां कहीं आपको जाने की जरूरत नहीं है ।
5. Starting an Online Business
अगर आपका ड्रीम लाखों का नहीं करोड़ों मिलियन डॉलर कमाने का है तो आप अपना खुद का Online Business स्टार्ट कर सकते हो । इससे से बेहतर कोई ऑप्शन नहीं है । आप ऑनलाइन
· कोई प्रोडक्ट सेल कर सकते हैं
· कोई सर्विसेज कंसल्टेंसी प्रोवाइड कर सकते हैं
· कोई कोर्स भेज सकते हैं
· ट्रेनिंग दे सकते हैं
· कोई स्टार्टअप लांच कर सकते हैं
ऑनलाइन बिजनेस में ढेर सारी अपॉर्चुनिटी है ऑनलाइन बिजनेस ने आज की तारीख में ढेर सारे मिलियर (करौडपती) पैदा किए हैं ।
आप दो तरीकों से अपना Online Business Start कर सकते हो
1. पहला है लॉन्चिंग वेबसाइट ऐप्स और स्टार्टअप अगर आपके पास किसी भी प्रकार का प्रोडक्ट है तो आप एक वेबसाइट और एप्स बना सकते हैं उस वेबसाइट और एप्स से आप अपने प्रोडक्ट को पूरी दुनिया में सेल कर सकते हो !
2. इसके अलावा आपके दिमाग में कोई ऐसा यूनिट आईडिया है स्टार्टअप का कि आप दुनिया को कुछ अलग दे सकते हो किसी प्रॉब्लम का सलूशन हो, जिससे कि आप एक अच्छे एंटरप्रेन्योर बन सकते हो, तो आप उसको स्टार्ट कर सकते हो जिससे कि लोगों को वैल्यू मिल सके ।
इस टाइप के ऑनलाइन बिजनेस में आपकी पूरी कंट्रोलिंग होती है कि आप इतना कमाना चाहते हैं और आप कितना कमा रहे हैं और आगे और कितना ग्रोथ कर सकते हो
वेबसाइट और ऐप बनाना आज की दुनिया में कोई भी मुश्किल काम नहीं है वार्ड प्रेस और ब्लागर से आप अपनी खुद की वेबसाइट बनाकर आप अपने प्रोडक्ट या अपने सर्विसेस को सेल कर सकते हैं
आपको किसी भी डेवलपर की आवश्यकता नहीं होगी इसके लिए आपको केवल एक डॉमेन खरीदना होगा और एक हॉस्टींग को खरिदना होगी और आप कोई सी भी ऑनलाइन या ई-कॉमर्स वेबसाइट ज्यादा से ज्यादा 2 से 3 घंटों में आप बना सकते हो ।
आप अपने ऑनलाइन बिजनेस को प्रमोट करने के लिए सोशल मीडिया का यूज कर सकते हैं या आप खुद डिजिटल मार्केटिंग सीख सकते हैं जैसे कि आपका बिजनेस ज्यादा ग्रो हो सके और जल्दी ग्रो हो सके ।
तो दोस्तो कैसे लगी घर बैठे How to Earn Money Online ll ऑनलाइन पैसा कैसे कमाऐं की पूरी जानकारी आप नीचे Comment में जरूर बाताएं ।