How to Earn Money from Tik Tok in India II Tik Tok से पैसा कैसे कमाएं ।

हेलो दोस्तों आज मैं आपको बताने वाला हूं क्या आप Tik Tok से पैसा कैसे कमा सकते हैं जी हां दोस्तों आपने Tik Tok को केवल कॉमेडी के लिए या  मनोरंजन के लिए ही देखा होगा लेकिन Tik Tok se paise kama सकते हैं

Table of Contents

What is Tik Tok App In Hindi

Tik Tok App बहुत से लोगों को मालूम नहीं है और बहुत से लोग इसको यूज़ करते हैं दोस्तों मैं आपको बताता हुं कि जैसे आप फेसबुक यूज करते हैं इंस्टाग्राम यूज करते हैं उसी प्रकार एक
Tik Tok App भी है
इंस्टाग्राम में फोटो शेयर करते हैं वीडियो शेयर करते हैं वह भी 1 मिनट का तो वह क्या है एक सोशल नेटवर्किंग साइट है लोग अपने-अपने वीडियोस, फोटोस को वहां पर शेयर करते हैं
उसी प्रकार Tik Tok App के अंदर आप फनी वीडियोस, लाफिंग, कॉमेडी, एजुकेशनल,  टैलेंट, म्यूजिक सभी वीडियो को बना सकते हैं तो यह वीडियो शेयरींग प्लेटफार्म है । 
और आप दूसरों के वीडियो को देखते हैं उनको कमेंट कर सकते हैं उनको शेयर कर सकते हैं उसके ऊपर आप गाना लगाकर उस वीडियो को फनी बना सकते हैं उस वीडियो को एजुकेशन बना सकते हैं अपने अनुसार उस वीडियो को लोगो तक पहुंचा सकते हैं तो यह है Tik Tok App

How to Download Tik Tolk App

Tik Tok App को आप प्ले स्टोर में जाकर डाउनलोड कर सकते हैं प्ले स्टोर में जाकर आपको टाइप करना होगा Tik Tok और जो भी पहले वाला ऐप्स आता है उसको डाउनलोड कर देना है ।
Tik Tok App को अभी 10 करोड से ज्यादा लोग इसको यूज कर रहे हैं यह ऐप वीडियो शेयरींग और वीडियो मेकिंग में सबसे टॉप पर चल रहा है ।
Tik Tok App के जरिए बहुत सारे लोग फैमस हो चुके है बहुत सारे लोगो की फेन  फॉलोइंग बढ़ चुकी है बहुत सारे लोगों के लाखों-करोड़ों  फैन फॉलोइंग है ।

How to Work Tik Tok

Tik Tok # टेंग के अंदर 15 सेकंड की वीडियो बनानी है आपको केवल लिप्सिंग करनी है मतलब की वीडियो अंदर चल रहा है उस वीडियो के अंदर क्या चल रहा है उसको आप अपने होटो के साथ मिलाना है,  और आपकी Tik Tok वीडियो तैयार हो जाएगी इसको आप शेयर भी कर सकते हैं ।
ऐसी एप्स जो इंस्टाग्राम जैसे एप्स को भी पीछे छोड़ ती जा रही है इंडिया में 20 करोड से भी ज्यादा लोग Tik Tok को यूज करते हैं ।

How to Making Tik Tok Fan Following

इस डिजिटल होती दुनिया में एक क्लासरूम केवल 40 लोगों का ही नहीं रह गया है वह लाखों करोड़ों का हो चुका है
how does tik tok earn money
अगर आप कोई चीज सीख रहे हो या जानते हो तो आप उस चीज को सिखा कर लाखों करोड़ों रुपए कमा सकते हैं कुल मिलाकर बात यह है कि अपनी Earning और अपनी Learning  दोनों बढ़ा सकते हो   
इसके लिए जरूरी नहीं है कि आप कोई एक्सपर्ट हो किसी चीज का प्रोफेशनल होना  इसके लिए आप सीखते हुए लोगों को सिखा सकते हो और फायदा ले सकते हो

What is Edu Tok

कुछ महीनों पहले Tik Tok में एक  हेस्टैक्स शुरू किया था #Edu Tok  इसका मतलब है कि एजुकेशनल टॉक है
क्या आपको पता है कि इस # टेग ने कुछ ही महीनों में 48 बिलियन यानी कि  4800 करोड़ के व्‍यू आ चुके हैं
#Edu Tok से ही बहुत सारे लोग Tik Tok पर आए हैं जो कि लोगों को कुछ ज्ञान दे सकें कुछ बता सके और उनकी लाइफ चेंज कर सके ।
अगर आप किसी चीज में अच्छे हो किसी चीज में प्रोफेशनल हो या  आपको करने में मजा आता है वह उस चीज को आप #Edu Tok के साथ डाल दीजिए आप जो भी सीख रहे हो उसके ऊपर वीडियो बनाओ और डाल दो
अगर आप इंजीनियरिंग कर रहे हो तो बहुत सारे लोग इंजीनियरिंग नहीं कर पाते हैं उनके लिए आप वीडियो बना कर डाल सकते हो,
अगर आप एमबीए कर रहे हो तो बहुत सारे लोग एमबीए नहीं कर पाते तो उनके लिए आप बिजनेस प्लानिंग बता सकते हो कि बिजनेस कैसे कर सकते हैं उनको बिजनेस संबधी जानकारी बता सकते हो जिससे की लोगों को वैल्यू मिल पाएगी
आज हिंदुस्तान में एजुकेशन की बहुत जरूरत है आज सभी के पास एंड्राइड मोबाइल जगह – जगह पहुंच चुका है आज किसी व्यक्ति का हाथ ऐसा नहीं है की उसके पास मोबाइल फोन नहीं है
तो आप उन तक अपनी आवाज या अपनी ज्ञान की बात को पहुंचा सकते हो और उनको सिखा सकते हो टिकटोक आपका यह माध्यम बन सकता है ।

Tik Tok Influence (प्रभावित)

अब जब लोग आपको धीरे-धीरे फॉलो कर रहे हैं आप से सीख रहे हैं आपकी फ्रेंड फ्लाइंग धीरे-धीरे बढ़ रही है आपको लोग धीरेधीरे पसंद करने लगे हैं तो आप एक Influence हो
·      अगर आप फुड की बात कर रहे हो तो Food Influence 
·      अगर आप एजुकेशन की बात करनी हो तो Education Influence 
·      या हेल्थ की बात कर रहे हो तो Health Influence 
Market के अंदर कुछ कंपनी है जो चल रही है कुछ प्रोडक्ट है जो चल रहे हैं कुछ कोर्सेज है वह चल रहे हैं वो अपने प्रोडक्ट को बेच रही है और लोगों तक पहुंचा रही हैं 
इन कंपनियों को अपना प्रोडक्ट लोगों तक पहुंचाने के लिए एक Influence की जरूरत होती है एक ऐसा माध्यम की जरूरत जिससे ज्यादा से ज्यादा अपने प्रोडक्ट को लोगों तक पहुंचा सके, वह माध्यम आप बन सकते हैं और वह आपको बजट देती है यह बजट उनके धीरे-धीरे बढ़ते जा रहा हैं
एक सर्वे के अनुसार 2020 में 750 करोड़ रुपए लगेंगे Influence पाने के लिए
जो सेलिब्रिटी है वह बहुत ही एक्सपेंसिव है ओर एक एडवर्टाइज करने के लिए करोड़ों रुपए चार्ज लेते हैं  एक प्रोडक्ट को बताने के लिए।
बहुत सारी कंपनी उनके थ्रू अपनी मार्केटिंग करवाना नहीं चाहती क्योंकि वह इतने ज्‍यादा रुपए चार्ज करते, इनते में से तो किसी Influence को देगे तो उस कंपनी को कई गुना ज्‍यादा प्रॉडक्‍ट सेल होगे और उसको कई गुना ज्‍यादा Income होगी ।  
इससे क्या होता है कि उनका भी बजट बचता है और लोगों तक अधिक से अधिक उनका प्रोडक्ट जा पाता है वह भी Influence के जरिए ।
Influence के पास हो  क्लाइंट आते हैं कंपनी जाती है स्पॉन्सर आते हैं क्योंकि उनके प्रोडक्ट वहां प्रमोट करने होते हैं 
आप अपने Tik Tok प्रोफाइल में अपना ईमेल आईडी लिखें अपना इंस्टाग्राम अकाउंट दें जिससे कि वह आपसे कांटेक्ट कर पाए आप अप्रोच कर सके ।
शुरुआत करने के लिए आपको किसी ब्रांड के लिए फ्री में भी उसका प्रमोशन करना पड़े तो करिए क्योंकि उससे आपको एक वैल्यू मिलेगी उससे आप उस कंपनी से जुड़े रहेंगे
वह कंपनी धीरे-धीरे आपको हायर करेगी और आप आगे जाकर उस कंपनी से अच्छा खासा रेवेन्यू कमा सकते हैं और उस कंपनी के जरिए आपसे दूसरा और ब्रांड जुड़ेगा
वह दूसरे और अपने आप आपको हायरिंग करेंगे जिससे कि आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं वह भी एक Tik Tok फैन फॉलोइंग से ।
Note:- लेकिन आप को सबसे बड़ी बात ध्यान में रखनी है कि आपसे जोड़ी  ऑडियंस आप पर वह विश्वास करती है और आपको उसके विश्वास को टूटने नहीं देना है
आप किसी ब्रांड के चक्कर में या किसी कंपनी आपको ज्यादा पैसे दे रही है और उसका प्रोडक्ट अच्छा नहीं है या कोई चीज अच्छी नहीं है और आप उसका प्रमोशन कर रहे हैं
तो आपकी ऑडियंस तो आपको देखकर उस प्रोडक्ट को खरीद लेगी या उस कोर्स को ज्वाइन कर लेगी लेकिन उसको उनको अच्छा नहीं लगा वह फर्जी निकला
तो आपकी ऑडियंस आपसे धीरे-धीरे हटती चली जाएगी और आपसे जो ट्रस्ट था वह खत्म हो जाएगा तो इस प्रकार आप ऐसी चीजों का प्रमोशन ना करें कभी आप पैसे के लालच में ना आए ब्रांड आपको इस प्रकार का लालच देकर अपना प्रमोशन करवा सकता है तो इस बात का ध्यान रखें !
क्योंकि आपको याद रखना है आप जो भी हो या जो भी बनोगे वह सब लोगों की वजह से इसलिए उनको कोई गलत चीज या गलत राय नहीं देनी है आपको यह ध्यान रखना है कि आपकी ऑडियंस क्या चाहती हैं और उनको सही चीज मिल सके वह आप पर विश्वास करते हैं उस ब्रांड के ऊपर नहीं, उन लोगों के साथ कभी धोखा नहीं करना है ।

How to Monetize Tik Tok

अब आता है कि आप अपने Tik Tok को किस प्रकार मोनेटाइज कर सकते हैं कैसे मल्टीपल तरीकों से आप पैसा कमा सकते हो ।
जब लोग आप से जुड़ने लग जाते ब्रांड डिल आपको मिलना शुरू हो जाती है, कंपनीज आपके पास आना शुरू हो जाती है
तो आपको कई और तरीके भी ढूंढने होगे पैसे कमाने के लिए । आपको इनके ऊपर ही डिपेंडेंट नहीं रहना है ।
ऐसा नहीं है कि कोई ब्रांड डील आएगी या कोई कंपनी आएगी तो ही उससे पैसा मिलेगा उसी से हम कमा सकते हैं ऐसा नहीं है आपके पास और कई तरीके पैसे कमाने के हैं ।

1.     Keynote Speeches :-  अगर आप किसी चीज में मास्टर है आप किसी चीज में अच्छा बोलते हैं तो अगर कहीं पर भी जैसे कोई कंपनी है, या कोई कॉलेज है, या स्कूल है, या कोई भी जगह जहां पर आपको लोग सुनना चाहते हैं आपको पसंद करते है और आप की डिमांड बढ़ेगी तो आपको उन कंपनी या स्कूल, कॉलेज चीप गेस्‍ट के रूप में बुलाएंगे आप वहा पर आधा घंटा एक घंटा स्पीच दोगे तो  आप वहां पर से आप पैसे कमा सकते हैं ।

2.     Work shops Training :-  इसमें आप अपने फील्ड के अंदर किसी भी कंपनी कॉलेज के अंदर अपनी एक वर्कशॉप ट्रेनिंग प्रोग्राम चालू कर सकते हो और वहां के लोगो व Students को कुछ सिखा कर वहां से भी पैसा कमा सकते हो ।

3.     Product Selling :-  अगर आप चाहो तो अपना खुद का एक प्रोडक्ट बना सकते हो और उस प्रोडक्ट की मार्केटिंग कर सकते हो, जिससे आपको अपने प्रोडक्ट की मार्केटिंग के पैसे भी बच जाएंगे और आप उससे कई गुना ज्यादा अच्छी कमाई कर सकते हो और आप का प्रोडक्ट सेल करवाकर मार्केट में उतार सकते हो और उसको एक ब्रांड बना सकते हो ।

4.     Affiliate Marketing :- आप चाहो तो एफिलिएट मार्केटिंग कर सकते हो आपको लगता है कि कोई प्रोडक्ट आपकी ऑडियंस के काम आ सकता है या उसके काम का है तो आपके लोगो उसको उसकी जरूरत है तो आप उनको बता सकते हो और उसका एफिलिएट लिंक देख कर आप एफिलिएट मार्केटिंग से भी Earning करसकते हो ।

दोस्तों इस प्रकार आप Tik Tok से Earning कर सकते हैं और लोगों से जुड़ सकते हैं तो आपको पता चल चुका होगा की Tik Tok एक कॉमेडी या मनोरंजन का एप्स नहीं है ।

इससे आप लाखों करोड़ों रुपए कमा सकते हैं बस आपको केवल थोड़ा सा दिमाग लगाना है और किसी एक चीज में अपने मास्टरी बनानी है और आपको लोगों तक वैल्यू पहुंचानी है

जिससे कि लोग आपसे ज्यादा से ज्यादा जुड़ सकें और उनसे आप Earning कर सकते हो तो दोस्तों कैसे लगा आज का यह ब्लॉग आप हमें कमेंट करके नीचे जरूर बताएं।

तो दोस्‍तो कैसे लगी घर बैठे How to Earn Money from Tik Tok in India  
की पूरी जानकारी आप नीचे Comment में जरूर बाताएं ।

 

Leave a comment

error: Content is protected !!