How to Download PAN Card Sitting at Home । घर बैठे PAN Card कैसे डाउनलोड करें

दोस्‍तो जैसा की आप जानते हो PAN Card एक महत्‍वपूर्ण Document है । इस की आवशयकता हर जगह पर पडती है चाहे वो Banking Sector हो या Income Tex Department या फिर कहीं Identification के तौर भी हम PAN Card को Use करते है ।

 


अगर आपका PAN Card कई पर घुम जाए या कहीं पर खो जाए तो इसको वापस निकालना बहुत ही मुशकिल काम था, पर अब भारत सरकार ने आम नागरिको के लिए यह सुविधा उपलब्‍ध करवाई है ।
 
PAN Card को आप अपने Mobile या अपने Computer से भी घर बैठे Download कर सकते हो आपको कहीं भी जाने की जरूरत नहीं है ।
 
वरना तो आपको कहीं बाहर Cyber  Café , Online Work या Photo State करने वाली दुकान पर जाना पडता है और आपको पैसे भी  देने पडते है
 
लेकिन में आपको इन सब झनझट से बचने का एक ऐसा तरिका बता रहा हु कि आपका  पैसा और समय दोनो बच जाऐगा और घर बैठे बैठे आप PAN Card   को Download कर सकते है ।
 
STEP- 1
 
आपको आपने Mobile या Computer  में Google Chrome  या Mozilla Firefox ब्राजर को Open करना है और उसमें www.tinnsdl.com  को Type  करना और जो भी पहला Link  आऐ उस पर Click करना है ।

how to download pan card in hindi

 

इसके बाद आपको PAN Card Download की Official Site आपके सामने होगी ।
 
आपको Download e-Pan Card  पर  Click करना है
 
और इसके बाद आपको Request for e- PAN Card वाला Window  Open होगा ।
इसके अन्‍दर आपको सबसे पहले
 
  Ø PAN Card No
 
  Ø Aadhaar Card No
 
  Ø Date of Birth
 
         Date of Month
 
         Date of Year
 
इन सबको भरने के बाद आपको नीच एक Captcha को भरना है फिर Submit कर देना है ।

STEP- 2

अब आपके सामने एक नया  Window Open होगा, इसमें आपको आपका PAN Card No,  Mobile No or Email id दिखाई देगा ।
 
अब आपको इन दोनों में से Mobile No Or Email Id  इनमें से से किस पर OTP मंगवाने तो आप नीचे बॉक्‍स में Click कर दे ।
 
अब आपके पास एक OTP आ जाऐेगा, इसको डाले ने के बाद आपको Validate पर Click करना है ।
 
तो आपके सामने Payment का Options खुलेगा । जिसमें आपको RS- 8.26 /- का Token कटेगा ।
 
 इसमें आप अपनी सुविधा के अनुसार Payment Mode को Select कर ले 
Ø Credit Card
 
Ø Debit Card
 
Ø Internet Banking
 
Ø Wallet/ Cash Cards
 
Ø UPI
pan card download in hindi, pan card download by pan number india

 

STEP- 3

इसके बाद आपको एक ओर Windows Open होगा उसको Continues पर Click करना है ।

 
अब आपके सामने Payment Receipt Generate का Link आ जाऐगा ।
 
इसमें आपकी Payment Receipt होगी अब आपको ऊपर की ओर एक Link होगा इसको Click करने के बाद आपको एक New Window की तरफ ले जाऐगा।
 
अब आपको अपनी Acknowledgement No डाल कर Ok करना है तो आपके सामने फिर तीनो Options आऐगा की इने में से किस पर आपको किस पर OTP Send करने है ।
 
अब आपको OTP डालने के बाद को एक Link मिलेगा उसको Click करना है
तो आपके सामने Download e-Pan Card का Option दिखाई देगा । उसकोClick करने के बाद आपका PAN Card आपके सामने होगा ।
 
अब आपको PAN Card Open करने के लिए Password के लिए पुछेगा, तो इसमें आपको अपनी Date Of Birth को डालनी है ।
 

और आपको नया PAN Card आपके सामने होगा ।

तो दोस्‍तो कैसे लगी घर बैठे PAN Card Download की जानकारी आप नीचे Comment  में जरूर बाताएं ।

 

Leave a comment

error: Content is protected !!