दोस्तो AAdhaar Card हमारे लिए बहुत हि जरूरी Document हो गया है क्योकि कही पर भी जाओं AAdhaar Card Document के तौर पे मांगते है । चाहे आप यात्रा कर रहे हो तो या आप किसी Hotal में रूके हो तो भी आपको Identification के तौर पर आपको Aadhaar Card ही दिखाना होता है या कोई Exam का Form भरना हो तो भी आप को आधार कार्ड को ही डालना पडता है ।
अगर आपके पास Aadhaar Card नहीं है तो आपको परेशानी का सामना करना पड सकता है ।
Advertisement
Aadhaar Card को आप अपने Mobile या अपने Computer से भी घर बैठे Download कर सकते हो आपको कहीं भी जाने की जरूरत नहीं है ।
वरना तो आपको कहीं बाहर Cyber Café , Online Work या Photo State करने वाली दुकान पर जाना पडता है और आपको पैसे भी देने पडते है ।
लेकिन में आपको इन सब झनझट से बचने का एक ऐसा तरिका बता रहा हु कि आपका पैसा और समय दोनो बच जाऐगा और घर बैठे – बैठे आप Aadhaar Card को Download कर सकते है ।
आपको आपने Mobile या Computer में Google Chrome या Mozilla Firefox ब्राजर को Open करना है और उसमें www.uidai.gov.in को Type करना और जो भी पहला Link आऐ उस पर Click करना है ।
इसके बाद आपको Aadhaar Card की Official Site आपके सामने होगी ।
आपको Get Aadhaar पर Click करना है और इसके बाद आपको Download Aadhaar पर जाकर Click करना हैं ।
STEP – 2
अब आपके सामने एक नया Window Open होगा, इसके अन्दर आपको तीन Opposition दिखाई देगें
Ø Aadhaar Number
Ø Enrolment ID (EID)
Ø Virtual ID (VID)
Aadhaar Number – अगर आपके पर पहले से Aadhaar Card बना हुआ है तो और Number आपको याद हो या आपने कहीं पर लिख रखा होतो आप Aadhaar Number वाले Opposition में Click करके उसमें Aadhar Card Number डाल देना है, फिर आप Captcha Verification करके Send OTP पर Click करना है
Enrolment ID (EID)– अगर आपने नया Aadhaar Card बनाया होगा तो आपके पास एक Enrolment Id Slip होगा, उस पर
Enrolment id No. – XXXX-XXXX-XXXX
Date – xx/xx/xxxx
Time – xx:xx:xx
ये तीनो लिखे होगें इन को भर कर । फिर आप Captcha Verification करके Send OTP पर Click करना है ।
Virtual ID (VID)– अगर आपके पास नहीं Aadhaar No और नही Enrolment id No है तो आप Virtual Id को डालकर फिर आप Captcha Verification करके Send OTP पर Click करना है ।
STEP – 3
फिर आपके जो Mobile Number आपके Aadhaar Number के साथ जुडे हुए होगे उस पर एक OTP Number का SMS आऐगा ।
उस SMS में जो Number आऐ होगे उनको डालना है ।
फिर नीचे की तरफ एक सर्वे Form होगा उसको पढकर उसको भरकर के Submit करना है ।
अब आपका Aadhaar Card Download हो जाएगा ।
जैसे ही आप Aadhaar Card को Open करोगे तो आप से Password के लिए पुछेगा ।
तो इसका Password आपके Name के Frist चार Later और आपकी Date of Year होगी ।
जैसे मेरा नाम– Lokesh Kumar
D.O.B – 26/11/1995
है तो इसका Password– LOKE1995 होगा ।
अब आपका Aadhar Card आपके सामने होगा और आप इसकी Print Out निकाल कर Use कर सकते है
तो दोस्तो कैसे लगी घर बैठे Aadhaar Card Download की जानकारी आप नीचे Comment में जरूर बाताएं ।