नमस्कार दोस्तों आज मैं आपको बताने वाला हूं कि आप Rajasthan High Court Vacancy 2019 में आप अपने घर बैठे – बैठे कैसे अप्लाई कर सकते हो इसके लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है आप अपने घर से अपने मोबाइल या अपने कंप्यूटर से भी इस फॉर्म को भर सकते हो
Table of Contents
Education Qualification
इसमें केवल मात्र केवल दसवीं पास की आवश्यकता है
Age Limit
उम्र 18 साल से 40 साल के बीच वाला कोई भी व्यक्ति इस फॉर्म को भर सकता है
How to Apply Form
आपको सबसे पहले Google में जाकर टाइप करना होगा sso Rajasthan जैसे ही आप ऐसा टाइप करोगे तो गूगल में जो सर्च रिजल्ट आएगा उसमें फर्स्ट वाला लिंक होगा
sso Rajasthan उस पर क्लिक करना है और आप उसकी officialsite पर चले जाओगे
Advertisement
उसमें जाते आपको दो ऑप्शन दिखाई देंगे एक होगा Login और एक होगा Registration अगर आपने पहले से ही रजिस्ट्रेशन कर रखा होगा तो ठीक है परन्तु आपने Registration अगर नहीं कर रखा हो तो आपको सबसे पहले Registration करना होगा
SSO Registration
इसके लिए आपका रजिस्ट्रेशन वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है जैसे ही आप उस पर क्लिक करेंगे तो उसमें बहुत सारे दिखाई देंगे
· · Citizen
· · Udhyog
· · Govt. Employee
तो आपको इनमें से Citizen पर Click करना है Citizen के अन्दर आपको बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देगे जैसे
· · Bhamashah
· · Facebook
· · Google ( Gmail id )
इनमें से आपको अपनी सुविधा अनुसार दिये गये ऑप्शन पर क्लिक कर लेना है इसमें मैं आपको Google ( Gmail id ) से रजिस्ट्रेशन करना बताऊंगा ।
अब आपको Google ( Gmail id ) पर क्लिक करेंगे और उसमें आपको आपकी जीमेल आईडी और पासवर्ड मांगेंगे उसको क्लिक करने के बाद आपको परमिशन के लिए पुछेगा ।
जैसे ही आप उस परमिशन पर क्लिक करोगे तो आपके सामने आपका यूजर नेम का वाला ऑप्शन खुल जाएगा और आपके सामने दूसरा विंडो ओपन हो जाएगा
उसके अंदर आपको पासवर्ड के लिए पूछेगा तो आप अपनी मनपसंद के कोई भी पासवर्ड डाल देना और उसके नीचे मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी का ऑप्शन होगा तो आप अपनी सुविधानुसार उसमें मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी डाल कर ओके कर दें
इसमें पासवर्ड आपको एक कैपिटल लैटर, एक स्मॉल लैटर, एक स्पेशल कैरेक्टर, और एक नंबर इन चारो का Combo होना चाहिए और इसकी क्षमता 5 से लेकर 20 तक कैरेक्टर तक बना सकते हो
अब आप जैसे ही इसको क्लिक करेंगे तो आपको एक अलर्ट के लिए पूछा जाएगा इसमें आपको कहेगा कि जैसे ही आप फर्स्ट लॉगइन करोगे तो उसके अंदर आपको अपना पासवर्ड चेंज करना होगा जो कि आपने बनाया है उसको आप चेंज कर सकते हैं
SSO Login
अब आपको लॉगइन वाले ऑप्शन में जाना है और आपने जो User name सेलेक्ट किया है उसको डालना है उसके नीचे आपने जो पासवर्ड अभी बनाया है उसको डालकर नीचे कि तरफ कैप्चर होंगे वह डालकर आपको SSO Login करना है
अब आपके सामने आपकी प्रोफाइल खुल जाएगी इसमें सबसे पहले आपकी sso id लिखी होगी उसके बाद में आप का Frist Name जो कि जो भी आपका फास्ट नेम हो वो वह डालना है
उसके बाद आपका जो Last Name डालना है इसके बाद आपको आपका पूरा नाम दिखाई देगा
उसके बाद आपको आपकी जन्म तारीख का ऑप्शन दिखाई देगा आपको अपनी जन्म तारीख Date, Month और Year तीनों को सेलेक्ट करके ओके कर लेना हैं
उसके बाद आगे आपको पूछा जाएगा आप मेल, फीमेल, ट्रांसजेंडर जो भी हो आप उसको सेलेक्ट करना है
उसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है
अब आपको ईमेल आईडी का ऑप्शन दिखाई देगा जो अगर आपने ईमेल आईडी से अपनी SSO Id बनाई होगी तो पहले से आपकी इमेल आईडी इसके अंदर वेरीफाई होगी
लेकीन आपने Gmail id के अलावा दुसरा options चुना होगा तो वह खाली होगी उसको
भरने के लिए आपको ईमेल आईडी के पीछे की तरफ पेंसिल का निशान होगा, उस पर क्लिक करना है और आपकी अपनी ईमेल आईडी डालनी है उसके बाद आपको OTP के
लिए पुछेगा, आपने जो Gmail id डाली उसके ऊपर एक OTP Number आऐगे उनको डाल कर आप इमेल आईडी का वेरीफाई करना है
और दोस्तों आपने जो नाम, जन्म तारीख भरी है वह आपको अपनी 10th की मार्कशीट के अनुसार ही भरनी है क्योंकि अगर आप दुसरा नाम भरोगें तो आपको फॉर्म भरते समय Problem आ सकती है केवल आपको 10th की मार्कशीट में जो नाम दिया है वही भरना है और जन्म तारीख भी वही डालनी है
इसके बाद आपको आपका पोस्टल एड्रेस आपकी गली नंबर, मकान नंबर जो भी है वह डालना है आपका पोस्टल कोड पिन कोड नंबर डालना है उसके बाद आगे आएगा आपका जिला कौन सा है वो डालना है उसके बाद आपकी जो भी स्टेट है वह स्टेट को सेलेक्ट करना है
यह कंप्लीट होने के बाद आगे आएगा भामाशाह कार्ड का ऑप्शन अगर आपके पास भामाशाह कार्ड नंबर है तो आप डाल सकते हो वरना तो कोई जरूरी नहीं है
इसके बाद आएगा आधार कार्ड नंबर यह भी डालना जरूरी नहीं है पर हो सके तो आप डाल देना यह सब कंप्लीट होने के बाद
आप अपनी पूरी प्रोफाइल को एक बार चेक कर ले उसके बाद आप नीचे Update का ऑप्शन दिखाई देगा उसके ऊपर क्लिक कर दें
जैसे ही आप उसको click करेंगे तो आपके मोबाइल में जो मोबाइल नंबर आपने दिये होंगे उस पर प्रोफाइल को अपडेट sms आऐगा
आपका यह काम Profile update का कंप्लीट हो गया है
अब आपके सामने SSO Id का डैशबोर्ड ओपन हो जाएगा जिसके अंदर बहुत सारी सर्विसेस दिखाई देगी जो राजस्थान सरकार के द्वारा चलाई जाती है
इसके अंदर आपको नीचे एक Recruitment पोर्टल होगा उसके अंदर आपको क्लिक करना है जैसे आप Recruitment पोर्टल को ओपन करो तो उसका Dashboard आपके सामने होगा
आप जैसे ही Recruitment पोर्टल के अंदर जाएंगे तो आपको राइट साइड के अंदर Ongoing Recruitment पोर्टल दिखाई देगा
उसके अंदर नीचे की तरफ आपको Recruitment For Class IV Employee 2019 (RHC) यह दिखाई देगा
उसके आगे Apply Now लिखा होगा आपको उस पर Click करना है
आप जैसे ही उस पर क्लिक करोगे तो आपके सामने आएगा Class IV Employee
आपको उस पर क्लिक करना है आप जैसे ही उसको क्लिक करोगे तो
Apply Form Class IV Employee 2019 Start
आपके सामने फॉर्म की बेसिक जानकारी आपके सामने खुल जाएगी
Basic Details
इसके अंदर आपका पूरा फॉर्म ओपन होगा जिसके अंदर सबसे पहले ऊपर आपको दिखाई देगा कि क्या आप पूर्व में आवेदन कर चुके हैं यदि आप ने 2018 में इसकी वैकेंसी निकली थी तब आपने अप्लाई किया था
अगर आपने किया तो yes करना है और उसके अंदर जो आप के पहले वाले रजिस्ट्रेशन नंबर डालना है ताकी आपको अबी कोई पेमेंट का भुकतान नहीं करना पडेगा इस फॉर्म को भरने के लिए
अगर आप फर्स्ट टाइम रजिस्ट्रेशन कर रहे हो तो आपको नो का ऑप्शन सेलेक्ट करना है और नीचे आ जाना है
इसके अंदर सबसे पहले आपको आवेदक का नाम दिखाई दे रहा होगा उसके अंदर आपको अपना पूरा नाम डालना है
उसके बाद मैं आपके पिता का नाम दिया होगा आपको अपने पिता का नाम डालना है
तीसरे वाले में माता का नाम दिया हुआ तो आपको अपनी माता का नाम डालना है
यह आपको अपनी 10th की मार्कशीट के अनुसार डालना है उसके बाद नीचे दिया होगा
आपका क्या Gender है जो भी हो वह डाल देना है पुरूष या महिला
उसके बाद आपको आपकी जन्म तारीख डालनी जो भी डेट ऑफ बर्थ 10th की मार्कशीट में है वह डालनी है
उसके बाद आपकी जो भी कैटेगीरी हो वह डालनी है
उसके बाद आगे अगर आप ews में आते हो तो यस नहीं तो नो करना है
इसके बाद अगर आप विशेष दिव्यांगजन यानी विकलांगता में आते हो तो यस करना है
अगर नहीं हो तो आप को सेलेक्ट नहीं करना है
इसके बाद आता है आप की वैवाहिक स्थिति अगर आप विवाहित हो तो आपको सिलेक्ट करना है कर नहीं हो तो Single सिलेक्ट करना है
अगर आपने विवाहित किया तो आपके जीवन साथी का नाम आपके पति – पत्नी है वह और आपके लड़के – लड़की कितने हैं अपने विवाह के लिए और आपके विवाह पंजीकरण संख्या उसके बाद आपके बालक – बालिका की संख्या जो 01/06/2002 से पहले पैदा हुए बच्चो की संख्या
इसके बाद अब आपको अपना परमानेंट मोबाइल नंबर डालना है
उसके बाद आपको अपना आधार कार्ड नंबर डालना है
अब आगे आप को पूछेगा कि आप राजस्थान के अनुसूचित क्षेत्र से बिलॉन्ग करते हो क्या बला के टीएसपी एरिया से हो तो आपको तो यस करना है अगर नहीं तो नो कर देना है
इसके बाद आपको नीचे अपना कम्युनिकेशन एड्रेस डालना है कि आपका पूरा एड्रेस डालना है जिसके अंदर आपको पूरा नाम आपका गली, मोहल्ला, मकान नंबर, आपकी तहसील डालना है, उसके बाद आपको डिस्ट्रिक्ट डालनी है, उसके बाद आपका राज्य और अपकी सिटी को डालना है, उसके बाद आगे आपको पिन कोड नंबर जो आपके लगता है
अब अगर आपका एड्रेस परमानेंट एड्रेस और प्रजेंट एड्रेस दोनों अलग-अलग है तो आपको अपना प्रजेंट एड्रेस नीचे की तरफ डालना है
अगर दोनों एड्रेस सेम है तो आपको नीचे एक ऑप्शन दिखाई देगा Same as Above उसके ऊपर क्लिक कर देना है तो आपने जो भी ऊपर एड्रेस डाला होगा वह नीचे कॉपी हो जाएगा
अब आपको नीचे Next पर Click कर देना है
Personal Details
इसमें सबसे पहले आता है Domicile Details को भरना है
इसमें आपको पहले आपनी Nationality में india को Select करना है
इसके बाद आपको
· Home State
· Home District
· · Home Block
· · Tehsil
· · Village
इन सभी को भरना है
अब आपको नीचे पूछेगा स्पेशल कैटेगरी में इसके अंदर आपको बहुत सारा Options दिखाई देंगे
अगर आप भूतपूर्व सैनिक हो तो यस करना है और नहीं है तो नो करना है
फिर आप नेशनल लेवल के कोई खिलाड़ी हो जिसका सर्टिफिकेट आपके पास हो तो आप यस करना है बाकी no कर देना है
अगर आपने NCC का सी लेवल लेवल पार किया है तो आपको उसका सर्टिफिकेट है तो आपको Yes करना है बाकी नौ करना है
अगर आप इनमें में से जो भी Apply हो उसको Yes करना है बाकी No कर देना है
इसके बाद पहले कभी जेल में रहे हो yes करना है बाकी No कर देना है
उसके बाद आपको पूछेगा कि आप क्या राजस्थान के परमानेंट गवर्नमेंट एंप्लॉय हो अगर हो तो Yes करना है बाकी No कर देना है
उसके बाद आपको पूछेगा कि क्या आपने निर्मुकत आपात कमीशन / लगू सेवा के अधिकारी हैं अगर हो तो यस करना है बाकी no कर देना है
अब आपको नीचे आती है एडिशनल कैटेगरी अगर इसमें आपकी कोई भी स्पेशल एडिशन कैटेगरी में आते हो तो आपको click करना है बाकी रहने देना है
अब आप नीचे की तरफ आगे बढ़ोगे तो आपको कैरेक्टर सर्टिफिकेट यानी चरित्र सत्यापन के लिए पूछेगा
इसके अंदर पूछेगा कि क्या आपके ऊपर पहले कभी कोई FIR फर्स्ट इनफार्मेशन रिपोर्ट दर्ज हुई है या नहीं हुई है
इसके बाद नीचे जो भी ऑप्शन दिखाई दे रहे हैं उनको आप धीरे-धीरे पढते जाना ओर जवाब देना है जो लागू हो रही हो उसे तो यस करना है बाकी सब को नो कर के नीचे की तरफ जाना है
अब आपने जो फॉर्म भरा है उसको पूरा चेक करना है उसके बाद नीचे Next पर क्लिक कर देना है
Qualification and Experience
अब आपके सामने आपकी क्वालिफिकेशन की Window Open हो जाएगी इसके अंदर आपको आपकी एजुकेशन क्वालिफिकेशन को भरना है
उसके अंदर सबसे पहले ऊपर रेड color में लिखा हुआ है यदि आप राजस्थान के निवसी हो तो आप अपनी कैटेगरी में ही आ ओगे
अगर आप राजस्थान से बाहर के निवासी हो तो आप Rajasthan High Court Vacancy 2019 के फॉर्म में आपको जनरल कैटेगरी में काउंट किया जाएगा तो उस उस वाले ऑप्शन पर Click कर देना है और आगे बढ़ जाना है
इसके अंदर सबसे पहले 10th की मार्कशीट के अनुसार आपको अपनी क्वालिफिकेशन को भरना है
इसके अंदर सबसे पहले आपको पूछा जाएगा कि आपने किस यूनिवर्सिटी से या किस बोर्ड से आपने 10th पास किया है राजस्थान बोर्ड से है तो BSER Ajmer भरना है और अगर अलग बोर्ड से है तो आपकी बोर्ड को भरना है
उसके बाद आएगा रोल नंबर का तो आपको अपने रोल नंबर डालने हैं
उसके आगे वाला रिजल्ट क्या रहा सीजीपीएस है तो सीजीपीए या परसेंटेज में है तो आपको परसेंटेज में डालना है
इसके बाद आपको ईयर ऑफ पासिंग कौन से साल में पास हुए वह साल आपको डालना है
इसके बाद आपको इसके बाद आपको टोटल नंबर ऑफ आपके टोटल कितने नंबर आए जैसे राजस्थान में है तो 600 में से आते हैं 10th की मार्कशीट नंबर को देखकर भरना है
और अदर हो तो आपको आपके अपना अनुसार डालें
उसके बाद आपके Total Number में से कितने नंबर आए वह आपको इसके अंदर डालने हैं
और क्लिक करना है तो आगे आप के जितने भी परसेंटेज बने होंगे वह शो कर देंगे उसको आपको अपनी 10th की मार्कशीट में मिलान कर लेना है
अगर आपके पास और कोई क्वालिफिकेशन है जैसे 12th, ग्रेजुएशन कुछ भी कर रखी है तो आपको सेम इसी प्रकार भर देना है
और इसके लिए मिनिमम आपको दसवीं की मार्कशीट के नंबर ही डालना जरूरी है अगर है तो भर दो अगर नहीं है तो कोई बात नहीं चलेगा
दोस्तों आपको नीचे आना है नीचे आकर आपको सिंपली Next पर क्लिक कर देना है
Identification & Enclosure
अब अगली विंडो आपके सामने खुलेगी जिसके अंदर आपको अपने फोटो, सिग्नेचर और आपने जो भी सर्टिफिकेट जैसे विकलांग, एनसीसी जो भी किया उनको अपलोड करने हैं
सबसे पहले फोटो को Upload करना है लिए आपको अपने फोटो की साइज 50 kb से 100 kb के बीच में रखनी है
और सिग्नेचर को आप 20 kb से 50 kb के बीच में रखनी है
यह आपको करने के बाद अगर आपने आपका कोई सर्टिफिकेट लगाया है तो आपको वह 100kb से 1000kb तक अप्लाई कर सकते हो
नहीं तो केवल फोटो और सिग्नेचर को अपलोड कर देना है
अब नीचे आपको बॉडी ऑफ मार्क दिखाई देगा अगर आपके मुंह के ऊपर या कहीं से भी कोई कट का निशान है या कोई तिल का निशान है तो आपको भर देना है नहीं है तो नील NIL लिखकर ओके कर लेना है
यह सब जानकारी पढ़ने के बाद अब आपको Next कर देना है
Preference
उसके अंदर आपको अगला एक और नया विंडो ओपन होगा इस विंडो में आपको अब आपके सामने प्रेफरेंस की जानकारी आ जाएगी उसके अंदर आपको पांच डिस्ट्रिक्ट को भरना हैं
कि अगर आपका सलेक्शन हो जाता है तो आप कौन-कौन से जिले में आप जॉब करना चाहते हैं और सबसे पहले किस जिले में करना चाहते हैं
इस प्रकार आप अपनी सुविधा अनुसार पांच डिस्ट्रिक्ट को चुनना है जो कि पहले आपको अपने जिले में चुनना है दूसरा आपके आसपास वगैरह जो भी आपको अच्छा लगे उस डिस्ट्रिक्ट को सेलेक्ट कर इस प्रकार आप पांच लिस्ट को सेलेक्ट कर देना है
अब आप नीचे Next क्लिक करोगे
तो आपके सामने पूरे फॉर्म का प्रीव्यू आ जाएगा आप इस फॉर्म को अंतिम बार अच्छी तरह से चेक कर लें जिसके अंदर आपका नाम के पिता का नाम आप की माता का नाम जन्म तारीख डेट ऑफ बर्थ अपने मोबाइल नंबर ईमेल आईडी आपका एड्रेस इसको अच्छी तरह से कंफर्म कर ले और उसके बाद नीचे की तरफ आपको एक ऑप्शन दिखाई देगा
Pay Now इस पर Click कर देना है
इसके बाद आपको पेमेंट Process को पुरा कर देना है
उसके अंदर आपको अगर Sc/ St Category हो तो आपको मात्र ₹100 रूपये का चालान देना होगा
अगर आप Obc और General Category में आते हो तो ₹150 रूपये का चालान देना होगा
और आप Payment किसी भी Mode से कर सकते हो
· · Paytm
· Phone Pe
· · Debit Card
इन में से किसी एक से आप अपना Payment Process को पुरा कर सकते हो हैं
जैसे आप अपना पेमेंट कंप्लीट करोगे तो आपका फॉर्म कंप्लीट सबमिट हो जाएगा और
आपको नीचे की तरफ आपका फॉर्म प्रिंटआउट के लिए पूछेगा तो आप प्रिंट आउट निकाल कर रख सकते हैं
तो दोस्तों इस प्रकार आप Rajasthan High Court Vacancy 2019 का फार्म घर बैठे अपने मोबाइल या अपने लैपटॉप से भर सकते हैं आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है आपको फालतू में 100 – 200 रूपये देने कोई आवश्यकता नहीं है अब घर बैठे ही इस फॉर्म को कंप्लीट कर सकते हैं !
तो दोस्तो कैसे लगी घर बैठे How to Apply Rajasthan High Court Vacancy 2019 की पूरी जानकारी आप नीचे Comment में जरूर बाताएं ।