How to Apply National Apprenticeship Training Scheme (NATS) at Home

दोस्‍तो आज में आपको बताने वाला हु‍ कि आप आपने B.E / B.tech या Diploma कर लिया है और आप Job की तलाश कर रहे हो तो आप सही जगह पर आऐ हो क्‍योकि आज में आपको National Apprenticeship Training Scheme के बारे में बताने वाला हु


इसके दुवारा को जल्‍दी Job लग जाऐगी यह भारत सरकार दुवारा चलाई एक Scheme है
इसमें जो बेरोजगार युवक जिसने B.E / B.tech या Diploma  कर लिया है और Job को Search कर रहे है यह एक National Apprenticeship Training Scheme Program है ।
 
इसके तहत आपको एक साल की Apprenticeship Training करनी होगी ।
 
यह Government or Private दोनो में हो सकती है यह आपके ऊपर Depend करता है की आप किस में Apply करना चाहते हो या आपके Stream की Post आगे वाली Company में खाली हे कि नहीं है ।
 
यह आमको Job दिलाने बहुत की मददगार साबीत हो सकती है की यह आपको Government के दुवार करवाई जाऐगी
 
और आपको National Apprenticeship Training Scheme Program में Salary भी दि जाऐगी ।
 
Salary सभी Company की अलग – अलग होती यह उस Company पर र्निभर करता की वह कितनी देती है
 
इस Training को करने से आपको एक वर्ष का अनुभव भी हो जाऐगा और अगर आप जिस Company में National Apprenticeship Training Scheme कर रहे हो और उस Company में कोई Vacancy निकलती है और आप Apply करते हो तो आपको सबसे पहले Opportunities दि जाऐगी
 
क्‍योकी उस Company में जो आपको Training दि जा रही है वो उस Company की Requirement के अनुसार दि जा रही है ।
 
और अगर नये बन्‍दे को Hiring किया जाऐगा तो उन्‍हे Starting से Training दि जाऐगी तो यह Company के लिए  Losses  होगा ।
 
तो National Apprenticeship Training Scheme में आप कैसे Apply करे वो भी घर बैठे बैठे ।
 
STEP – 1
 
सबसे पहले आपको आपने Computer, Laptop या Mobile  में Google Chrome  या Mozilla Firefox ब्राजर को Open करना है और उसमें www. mhrdnats.gov.in को Type  करना और जो भी पहला Link  आऐ उस पर Click करना है 
 
इसके बाद आपको National Apprenticeship Training Scheme (NATS) की Official Site आपके सामने होगी ।
 
इस website के में आपको Right Side में एक Enroll का Options दिखाई देगा ।
 
इसको Click करोगे तो आपके सामने एक नया विंडो खुलेगा ।
 
जिसमें आपको अपना Registration करना है
 
इसमें सबसे पहले आपको a Student को Select करना है फिर आपके सामने और Options दिखाई देंगे ।
 
इसके अन्‍दर आपको
  State का नाम
 आपने आपनी Degree या Diploma Complete किया  या चल रहा उसको Select         करना है Complete तो have Completed  और चल रहा हे तो  am doing
 
अब आगे आपने Degree की है या Diploma उसको Select करना है इसके बाद कोनसे वर्ष में पास किया या होगा ।
 
इसके बाद Regular किया या Pastime ये Select करना है
 
अब आपको आगे के दोनों Options  में No हि भरना है
 
अब आपको Congrats ! Your are eligible to enroll का Massage दिखाई देगा
 
अब आपको Document के बारे में बताऐगा कि यह आपको आगे का Form भरने के लिए चाहिए होगें ।
 
1.    Aadhaar Card
 
2.    Email Id
 
3.    Mobile No
 
4.    Passport Size Photo
 
5.    Bank Passbook
 
6.    Qualify Degree/ Provisional Certificate  
ये सभी आपको Pdf के Format में चाहिए होगे ।
 
इसके बाद आपको I ‘ve about data पर Click करना है
 
अब आपको अपने Mobile No को डाल कर Send OTP पर Click करके Verify करना है
तो आपके सामने
 
Ø Name of the Student
 
Ø Primary Email id
 
Ø Set a Password
 
Ø Confirm Password
 
यह सभी भरने के बाद आपको Save and Continue पर Click करना है
STEP-2
 
अगले वाले Part में आपको Document के बारे में पुछेगे और आप उस Form को पुरा पढले और अन्‍त में Agree and Continue पर Click कर ले
 
अब आपको Qualification की Detail के बारे में पुछेगे जिस सबसे पहले
 
Ø Photo
 
Ø Father Name
 
Ø Mother Name
 
Ø Date of Birth
 
Ø Aadhaar Number
 
Ø Gender
 
Ø Upload Aadhaar
 
Ø Community
 
ये सभी भरने के बाद आपको आपका Communication Address  Permanent Address को भरना होगा
 
फिर आपको आपकी Bank Detail को भरना होगा जिसमे
 
Ø Bank Name
 
Ø Branch Name
 
Ø Account Number
 
Ø IFSC Code
 
को भरना होगा और फिर Save & Continue करना होगा
STEP- 3
 
इस वाले Window में आपको आपने जो भी Qualification की है जैसे Degree की है तो आपको अपनी Degree की Detail को भरना है
 
Ø आपकी University किस राज्‍य से है
 
Ø Name of University
 
Ø Roll No/ Enroll No
 
Ø कौनसे राज्‍य में College है
 
Ø College कौनसे जिला में है
 
Ø Name of College
 
Ø Name of Branch
 
यह सभी Detail को भरने के बाद यदि आपने कोई Extra  Certificate Course किया है तो आप Add कर सकते हो नहीं तो आप खाली भी छोड सकते हो
 
अब नीचे आपको आपकी सभी Marksheet   जिसमें आपकी सभी Semester  Provisional Marksheet को एक ही Pdf में Scan करके Upload करनी है
 
आगे वाले Options  में आपको आपका Resume को भी Upload करना है
 
इसमें जो भी Star Mark वाले Options है उसको भरना जरूरी है बाकी नहीं भरोगे तो भी चल जाऐगा
 
फिर Save & Continue पर Click करना है
STEP-3
 
अब आपको National Apprenticeship Training Scheme किसमें करनी है उसकी Detail को भरना है
 
Preference of Training की Detail को भरनी है
 
अब आप National Apprenticeship Training कौन – कौन से राज्‍य में करने चाहते हो यह आपको तीन राज्‍य व जिला को Select करना है
 
इसके बाद आपको दो ओर Sate के बारे में पुछेगे की आप National Apprenticeship Training Scheme करने के बाद कहा पर Job करना चाहते हो
 
अब आपको Detail को Check करने के बाद Save & Continue पर Click करना है ।
 
अन्‍तीम Step में आपको आपने जो Form भरा है उसको पुरी तरह Check कर लेना है ओर Submit करना है
 
तो आपको एक Successfully का Massage दिखाई देगा और एक Id or Password दिखाई देगे जिनको यदि तो Note कर सकते हो या Save भी कर सकते हो ।
 
इस प्रकार आप National Apprenticeship Training Scheme का Form पुरी तरह से Systematic तरीके से भर सकते है बिना किसी परेशानी के ।   
 
तो दोस्‍तो कैसे लगी घर बैठे National Apprenticeship Training Scheme में Form भरनेे की जानकारी आप नीचे Comment  में जरूर बाताएं ।

 

Leave a comment

error: Content is protected !!