आप घर बैठे PAN Card के लिए आवेदन कर सकते है । क्योकि भारत सकार ने अनिवार्य कर दिया है जो की सभी जगह इसका उपयोग किया जाता है मुख्यत: PAN Card का उपयोग Income Tex Department और Banking Department मे किया जाता है ।
PAN Card को Apply करने के लिए आवशयक Document-
Fआधार कार्ड ( जिसके अन्दर Mobile No. जुडे होना अनिवार्य हैं )
Fफोटो
इन दो Document के जरीए आप PAN Card के लिए Apply कर सकते है ।
Table of Contents
STEP -1
PAN Card Online Apply करने के लिए सबसे पहले आपको NSDL कि वेब साईट पर जाना होगा । उसके लिए आपको अपने Computer या Mobile के Browser में जारकर NSDL PAN CARD लिखना होगा इसके बाद जो भी
सबसे पहले Link आता है उसको Open करना है ।
इसके बाद आपको दो Options दिखाई देगे
Apply Online or Registered User
आपको Apply Online पर Click करना है इसके बाद आपको अपनी Detail को भरना है ।
जिसमे सबसे पहले Application Type मे आपको New PAN Citizen को Select करना है ।
इसके बाद Category में INDIVIDUAL को Select करना है।
अब आपका नाम को भरना है नाम को भरने में भी सबसे पहले आपको Surname डालना उसके बाद Frist Name , उसके बाद Last Name को Type करना है
अब आपको अपनी जन्म दिनांक, E-mail Id , Mobile No सभी को सही भरने के बाद उसको Submit कर देना है ।
अब आपको एक Token Number दिखाई देगें उसको कही भी सुरक्षीत Save कर देना है ।
STEP –2
अब आपको PAN Card का Application फॉर्म Open होगा उसमे बहुत सारे Options होगे उसमे आपको Submit Digitally Through e-KYC & e-Sing (Paperless) को Select करना है
अब आपको अपना आधार नम्बर के Last 4 Digit डालना है उसके बाद जो नाम आधार कार्ड के उपर लिखा है उसको Type करना है ।
अब आपके पिताजी का नाम लिखना है यदि आप किसी महिला का PAN Card बना रहे हो ओर उसकी शादी हो गई हो तो भी आप उनके पिताजी का नाम ही लिखना है ऐसा नहीं की आप उनके पती का नाम लिख दे वो गलत हो जाऐगा क्योकि PAN Card मे हमेशा पिताजी का नाम ही आता है ।
अब आपको अपनी जन्म दिनांक व अपना Gender को Select करना है इसके बाद अगर आपका कोई Other Name होतो Yes करना नहीं तो No ही रहने देना ।
STEP –3
इसके बाद आपको Source of Income में No Income वाले कॉलम पर Click करना है या आपके लिए जो Apply हो उसको Click करना है ।
अब आपको अपना Address को डालना है और Country Code मे India को Select करना है ।
इसके बाद Next को Press करना है ।
अब आपके सामने AO Code का Options आऐगा जिसमे आपको Indian Citizen पर Click करना है इसके बाद अपना State ओर City को Select करना है जो भी Options आऐ उसमे आपको अपने नाम के Alphabet अक्षर के अनुसार Select करना है ।
अब आपको Proof of Identity का Options में Aadhar Card Automatic ही Select होगा ।
इसके बाद Himself / Hirself को Select करना है और Place के स्थान पर अपना Place को डालना है ।
STEP-4
अब अन्त मे Payment का Options आता है उसमे आपको दो Options दिखाई देगे ।
o Demand Draft
o Online Payment through Bill Desk
इन में से आपको Online Payment through Bill Desk
वाला Options को चुनना है ।
इसके बाद आपको Submit कर देना है जो की आगे के Page पर चले जाओगे उस में आपको Payment Options दिखाई देगें ।
F Credit Card
F Debit Card
F Net banking
F Wallet
इन में से आप अपनी सुविधा के अनुसार Payment Mode को Select करके Payment की Process को पुरी कर लें ।
अब आपके पास एक Form Open होगा उसको Continue पर Click करना है ।
इसके बाद एक और Window Open होगा उसको Authoress करना है
अब को Continue With e-Sing पर Click करना है तब आपके पास एक OTP वाला Window Open होगा, उसमे जो आपके Aadhar Card मे जो Mobile No. जुडे हुए है उनके ऊपर एक OTP No. आऐगा उसको डालकर Submit करना है ।
आपके पास e-sing Service वाला Page Open होगा उसके अन्दर Aadhar Card के Number डाल कर Requested OTP पर Click करना है
तो आपके पास एक ओर OTP आऐगा उसको डालने के बाद Submit पर Click कर देना है ।
अब आपके पास Finely एक Slip आ जाऐगी, उसमें आपके Registration No होगे ।
जिसको अपनी Date of Birth डाल कर Open कर सकते हो और अपने PAN Card का Status देख सकते हो ।
तो दोस्तो कैसे लगी घर बैठे Online PAN Card बनाने की जानकारी आप नीचे Comment में जरूर बाताएं ।