दोस्तो आज में आपको बताने वाला हु की आप अपनी Pandrive को bootable pendrive कैसे बनऐ
क्योकी जब भी हमारे को अपना Laptop या Pc को Format करना होता है तो हम किसी Computer Shop पर या किसी computer Format करने वाले व्यक्ति के पास जाते है और हमारा pc या laptop को format करने के बदले में हमारे से 200 – 300 रूपये ले लेता है
इन सबसे बचने के लिए और आप अपने घर पर ही अपना
Computer या Laptop को Format कर सकते है
Advertisement
और आपके पैसे और समय दोनो ही बच जाऐगे
इसके लिए दोस्तो आपको एक Pendriveकी आवशकता होगी
वह एक Normal Pendrive होगी उसके अन्दर आप जो भी Window को Copy – Past करोगे तो वह Window काम नहीं करेगा क्योकि वह एक Normal Pendrive है इसके लिए BootablePendrive की आवशकता होगी जिससे आप आसानी से उस Window को अपने Pc या Laptop में Install कर सकते हो
Step – 1
अब आपको अपने Start Menu में जाकर cmd को Type Search करना होगा और सबसे ऊपर cmd आऐगा
उसके ऊपर Right Click करोगे तो आपको Run as administration का Options आऐगा उस पर Click करना होगा
तो आपके सामने एक Command Window Open होगी उसके अन्दर आपको सबसे पहले एक Command को Type करना होगा
diskpart
और आपको Enter दबा देना है
इसके बाद आपको दुसरा Command देना होगा
list disk
और आपको Enter दबाना होगा
अब आपके सामने आपके सामने दो Disk होगी दिखाई देने लग जाऐगी एक तो आपकी Hard Disk और दुसरी आपकी Pendrive जो आपने लगा रखी है
उनकी Codding दि होगी HardDisk की तो 0 और Pendrive की 1 Code दिये होगे
इनमें से आपको Pendrive को चुनने के लिए code 1 को चुनना होगा तो इसके लिए Command होगा
Select disk 1
देने के बाद आपको enter देना होगा तो आपके सामने एक massage आऐगा की disk 1 को Select कर लिया गया है
अब Pendrive को Clean करने के लिए दुसरा Command देना होगा
Clean
जैसे ही आप अपनी Pendrive को Clean करोगें तो आपको एक दुसरा ओर Command देना होगा
create partition primary
जैसे ही आप Enter दबा ओगे तो partition बन जाऐगे अब आपको pendrive को चुनने के लिए एक और Command देना होगा
select partition 1
देने के बाद enter देना होगा
अब आपने जो Pendrive Select कि होगी उसको Active करना होगा
उसके लिए Command होगा
Active
और Enter दबाना होगा जैसे ही यह active होगी तो उसको format करने के लिए दुसरा Command देना होगा
format fs=ntfs quick
और enter दबा देगें तो massage आऐगा की आपकी disk Successfully format हो गई है
इसको मतलब आपकी Pendrive format हो गई है
अब आपको इस Command से बाहर निकल ने के लिए एक और Command देना होगा
Exit
जैसे ही आप enter दबा ओगे तो आप command from से बाहर आ जाओगे
अब आपको इसमे आप Window को past करना है
जो भी Window 7,8,10 आपके पास हो या आपने Download किया है उसको past करना है
अब आपकी Pendrive Completely Bootable Pendrive बन गई है
अब आप इसका उपयोग की भी Computer या Laptop को Format करने के लिए कर सकते हो
इसके अलावा आप किसी ओर के Pc या Laptop को Format करके अच्छे खासे पैसे भी चार्ज कर सकते हो ओर part time income को generate कर सकते हो ।
तो दोस्तो कैसे लगी घर बैठे Bootable Pendrive बनाने की पूरी जानकारी आप नीचे Comment में जरूर बाताएं ।
NYC information sir g