नमस्कार दोस्तो आप घर बैठे ही Passport के लिए Apply कर सकते है
वरना तो आपको Passport बनाने के लिए आपको बाहर कहि भी Online Shop पर जाना पड सकता है ।
Passport एक बहुत ही महत्वपूर्ण Document है इसके बिना एक देश से दुसरे देश में जाना संभव ही नहीं है
Passport आपको आपकी नागरिकता बताता हे कि आप किस देश के निवसी हो और कहां से आऐ हों
अगर आप विदेशो में कहीं पे भी घुमने या काम करे जाना चाहते हो तो आपको Passport बनाना जरूरी है
Passport बनना कोई बडीं बात नहीं है यह कोई भी व्यक्ति बना सकता है
और आप खुद अपने घर बैठे Passport के लिए Apply कर सकते हो
STEP-1
आपको अपने Google browser में जाकर केवल यह Type करना है कि Passport Seva जैसे हीं जो पहला Link आऐगा उसको Open करना है
अब passport sava की site आपके सामने होगी इसके Right Side में आपको New User Registration उसके ऊपर Click करना है
अब आपके सामने User Registration का page सामने होगा
इसमे सबसे पहले आपको अपने नजदिकी Passport Office को Select करना होगा
अब आपको Frist Name or नीचे की तरफ Last Name type करना है इसके बाद
Date of Birth
Email Id
अब आपको एक user name ओरPassword को बनाना है जिसके दुवारा आप passport sava के लिए apply कर सकते हो
इसके बाद आपको एक Hint question पुछेगा जिसको आपको answer देना जिसको की अगर भविष्य मे आप अपने Password को भुल जाओ तो इस Answer के दुवारा पुनह आप अपनी id को open कर सकते हो
अब आपको Register पर Click करना है
STEP-2
अभी आपने जो Email id दिया उसके ऊपर एक Mail आया होगा, उसमें एक link दिया होगा उसको click करके आपको अपना Account को activate करना होगा जैसे ही आप उस link पर click करोगे तो आपका Activate हो जाऐगा, और उस link की जो validate सात दिनों तक रहती । अगर आप उन सात दिनों आप Registration को पुरा नहीं करते होतो आपको दुसरा link मंगवाना पडेगा
अब आपको Login के लिए पुछेगा जिसमें आपने जो user id व password बनाऐ थे, उसको डाल कर submit करना है
अब आपकी Scream पर बहुत सारे option दिखाई देगे उसमें Apply for fresh passport पर ok करना है
अब आपको दो Alternative दिखाई देगे पहले वाला तो आपको Online apply करने के लिए कहता है ओर दुसरा आपको offline Apply करने के लिए इसमे सें आपको पहले वाले Alternative link पर Click करना होगा
अब आपको आगे एक window दिखाई देगा उसमें आपको अपनी State व District को Select कर दिजिए
आगे आपको Applying में Fresh Passport
Type of Application में Normal
Type of Passport Booklet में 36 Page
को Select करना है
STEP-3
आगे आपको आपनी pure Detail को भरनी है जिस आपका नाम, पता, जन्म दिनांक ये सब पुरा सावधानि से भरीए नीचे आप Save my detail पर click कर दिजिए
Form के अगले पार्ट Family Detail को भरना है
जिसमें आपकी माता और पिता की Detail को भरना है
नीचे आप Save my detail पर click कर दिजिए
अब आपको आपका पता को भरना है जिस में आपको Permanent व Present Address को भरना है
और आपकी Email id व MobileNo को भरना है
आगे आपकी Screen पर एक Emergency Contact Parson की Detail को भरना है
यदि आपके से Contact नहीं हो पाऐ तो emergency person से Contact कर पाए ।
नीचे आप Next पर click कर दिजिए
अब आगे आपको एक Yas or No का form होगा उसको आप पढकर भर दे और Next पर click कर दे
आगे वाले Form में आपको सभी में No ही भरना और Next पर click कर दे ।
STEP-4
अब आपके सामने एक Form आऐगा उसको अच्छी तरह से पढने के बाद नीचे Next पर click कर दे
अब आपके सामने Self Declaration वाला Form होगा उसमें आप जो भी Document Select करेगे वह Document को Verification के लिए साथ में ले जाने होगे ।
यह सभी Detail भरने के बाद आपको नीचे Finely Submit करना है
अब आगे वाले Window में pay and schedule पर Click करना है
अब आपको payment Mode को Select करना है
Online payment या चालान Payment तो आप को Online Payment को Select करना है
अब आपके सामने एक Passport office की list आऐगी तो आपके नजदिक कोनसा passport office है और कोनसी दिनांक को आपको जाना हे यह Select कर लिजीए
अब आपके सामने एक payment का options होगा और आपकी appointment की दिनांक को Select करना हे
अन्त में आपको Payment को पुरा करने के बाद आपको एक successfully का massage आऐगा इसका मतलब आपका form complete हो गया है और आपने जो दिनांक appointment के लिए Select की उस पर सारे Document ले कर passport office पर पहुच जाना है ।
तो दोस्तो कैसे लगी घर बैठे Passport Apply करने की जानकारी आप नीचे Comment में जरूर बाताएं ।