हेलो दोस्तों आज मैं आपको बताने वाला हूं कि Netflix kya है पूरी दुनिया में इसका धूम मचा हुआ है जिधर भी जाओ उधर नेटफ्लिक्स नेटफ्लिक्स
– नेटफ्लिक्स है तोमैं आज आपको बताने वाला हूं Netflix kya hai
Advertisement
Table of Contents
What is Netflix
Netflix अमेरिकन मीडिया कंपनी है इसका काम है ऑनडिमांड वीडियो स्ट्रीमिंग प्रोवाइड करना और अब आप सोचेंगे कि ऑनडिमांड वीडियो स्ट्रीमिंग क्या होती है
तो दोस्तों जब आप यूट्यूब पर वीडियो देखते हैं बीच में कोई काम आ गया हो तो आप वीडियो छोड़ कर चले जाते हो जब आप काम कर के वापस आते हो तो आप वीडियो को वहीं से शुरू कर सकते हो जहां से आपने छोड़ा है यह होता है ऑनडिमांड वीडियो स्ट्रीमिंग ।
कुल मिलाकर बात यह है कि अगर आप टीवी पर कोई शो देख रहे हो और बीच में कोई काम आ गया है
उस शो को आप कंटिन्यू देख नहीं सकती हो, क्योकि वह कंटिन्यू चलता रहता है उसको आप रोक नहीं सकते
नेटफ्लिक्सके ऊपर आप कोई भी शो, वीडियो, मूवीस या नाटक को आप देख रहे हो और कोई काम आ गया है तो आप उसको वहीं पर स्टॉप करके चले जा सकते हो और वापस वो काम करके वापस वहीं से स्टार्ट कर सकते हो जहां से आपने उस वीडियो या शो को छोड़ा था यह होती है ऑनडिमांड वीडियो स्ट्रीमिंग
नेटफ्लिक्सपूरे 130 देशों में अपनी सर्विस प्रोवाइड कर रहा है और इसके 70 करोड यूजर पूरे विश्व के अंदर है ।
Why are Popular Netflix
दोस्तों अब बात करते हैं कि नेटफ्लिक्स इतना पॉपुलर क्यों है
आप नेटफ्लिक्स के ऊपर जो भी कंटेंट देखते हैं वह ओरिजिनल कंटेंट होता है जो कंटेन यह अपने नेटफ्लिक्स पर इसको पर दिखाते हैं उस कंटेंट को यह प्रसारित करने का पूरा प्रोग्राम खरीद लेते हैं या फिर उस कंटेन को यह खुद बनाते हैं ।
कुछ रीजन और भी है कि यह पर दुनिया के यानी पूरे वर्ल्ड के मोस्ट पॉपुलर वेब सीरीज, टीवी शो, आपको यहां पर मिल जाएंगे और बहुत सारी मूवीस तो यहीं पर रिलीज भी की जाती है ।
यहां पर आपको जो भी टीवी शो या वेब सीरीज देखने को मिलेगा वह हॉलीवुड या बॉलीवुड के बड़े बड़े स्टाफ काम करते हुए मिलेंगे ।
Example के लिए इंडिया में अभी कुछ दिन पहले ही सीक्रेट गेम नाम का एक टीवी शो लॉन्च किया गया नेटफ्लिक्स के ऊपर
नेटफ्लिक्स के पॉपुलर होने का एक कारण यह भी है कि यहा पर आपको जो भी कंटेंट मिलता है SD, HD 4K की Quality में देखने को मिलेगा इसलिए यह पूरे वर्ल्ड में इतना पॉपुलर है!
जहां तक रहा भारत का तो भारत में आपको कुछ ही कंटेन हिंदी में देखने को मिलेंगे क्योंकि इसकी सर्विस अभी-अभी भारत में लॉन्च हुई है इसलिए आपको कम कंटेंट हिंदी में देखने को मिलेगा ।
How to use Netflix
आप इसका यूज स्मार्ट फोन, स्मार्ट डिवाइस, स्मार्ट टीवी आदि में आप कर सकते हो इसके यूज़ के लिए आपको चाहिए होगा एक इंटरनेट कनेक्शन
जो कि तकरीबन 5 एमबीपीएस पर सेकंड की स्पीड का होना चाहिए और अगर अनलिमिटेड डाटा प्लान होगा तो आप नेटफ्लिक्स का यूज़ अच्छी तरीके से कर सकते हैं!
साथ ही में नेटफ्लिक्स की सर्विस यूज करने के लिए नेट फिक्स के कुछ प्लान भी है उनको भी आप यूज कर सकते हैं !
What is Netflix Plan
नेटफ्लिक्स पर तीन तरह के प्लान आते हैं
Basic
बेसिक प्लान अभी ₹500 का है
इसमें आपको SD क्वालिटी की वीडियो मिलती है
इसमें आप एक समय पर एक ही स्क्रीन पर देख सकते हो
Standard
स्टैंडर्ड ₹650 का है
इसमें आपको HD क्वालिटी की वीडियो मिलती है
इसमें आप एक समय पर दो स्क्रीन पर देख सकते हो
Premium
प्रीमियम ₹800 का मिलता है
इसमें आपको SD, HD OR 4K क्वालिटी की वीडियो मिलती है
इसमें आप एक समय पर चार स्क्रीन पर देख सकते हो इसका मतलब यह कि
आप इसको चार अलग-अलग जगह से लॉगिन करके देख सकते हो !
दोस्तों यह उनके लिए ज्यादा सही है जिनको टीवी शो देखने का ज्यादा समय नहीं मिलता है वह जब चाहे नेटफ्लिक्स को ओपन करके अपने फेवरेट शो को देख सकते हैं
तो दोस्तो कैसे लगी घर बैठे Netflix kya hai की पूरी जानकारी आप नीचे Comment में जरूर बाताएं ।
Good
Netflix के बारे में आपने बहुत ही बढ़िया जानकारी दिया है ।