आपका Android Mobile जो की आप हमेंशा Use करते हो लेकीन वह कभी – कभी चलते हुए Hang होने लगता या उसके कोई function काम नही करते है तो आप Mobile Phone Reset करने की सोचते हो
लेकिन वह होता नहीं तो दोस्तो आज में आपको घर पर बैठे – बैठे ही आप अपना Mobile Phone Reset कर सकते हो आपको कहीं किसी Shop पर जाने की जरूरत नहीं है
दोस्तो आप जैसे ही अपने Mobile Phone Reset करोगे तो आपके Mobile में जो भी Data होगा जैसे Photo, Video, audio, pdf File, Contact और आपके जरूरी Document file वो सभी
Mobile Phone Reset करने के दौरान Delete हो जाएगे ।
Advertisement
आप सबसे पहले तो अपने Data व जरूरी File का Back up ले ले या की दुसरी जगह जैसे Computer या Laptop में Save कर ले उसके बाद आप अपने android Mobile को Reset करे
Step – 1
सबसे पहले अपने Mobile Phone की सेटिंग में जाना है
अब आपके सामने एक नया Window Open होगा
इसके अन्दर आपको Backup & reset के option पर जा कर आपको Click करना है
इसके अन्दर आपको सबसे पहले Back up my data का Options दिखाई देगा
Back up my data में अगर आपके के Mobile Phone के अन्दर कोई भी Data हो जैसे की Photo, Video, wi – fi Password आदि Save हो उनका अगर Back up लेना होतो आप इस वाले Options को on कर सकते जिससे की आपकी जरूरी Data सुरक्षित रह सकता है
इसके नीचे आपको एक Backup account का Options दिखाई देगा
Backup account में आपका जो भी Data है उसको आप अपने किसी दुसरे Email account पर Save कर सकते हो यह सुविधा देता है
अब आपको नीचे की तरफ एक options दिखाई देगा Factory data reset उस पर Click करना है
अब आपके सामने आपके mobile Phone में जितने भी Application, Whatsaap, Gmail सभी जो आपके Mobile Phone से Delete होने वाले है उनकी list बता देगा
इन सबके नीचे आपको एक RESET PHONE का options दिखाई देगा, उस पर Click करना होगा
इस प्रक्रिया को होने में लगभग 4 – 5 मिनट का समय लगता है
और जैसे Mobile Phone Reset की प्रक्रिया पुरी होती है तो आपका android Mobile एक दम नया जैसे हो जाऐगा
और इसके अन्दर आपके जा Virus और भी जो Carpet File थी वो सब Delete हो गई और आपके Mobile Phone को एक नई जिन्दगी मिल गई ।
Step – 2
दोस्तो अब में आपको Mobile Phone Reset का दुसरा तरीका बताने वाला हु
आप पहले वाले तरीके से भी अपाने Mobile Phone को Reset कर सकते हो और इस वाले तरीके से भी आप mobile Phone को reset कर सकते हो
इसके लिए सबसे पहले आपको अपने mobile Phone को Power off करना होगा
जैसे ही आपको mobile Phone बंद हो जाऐगा तो आपके mobile Phone मे तीन Button होगे
आपको Volume Up वाले बटन को और Power On/off वाले बटन को एक साथ 10 – 15 सेंकड तक दबाए रखना है
तो आपका Mobile Phone Start हो जाऐगा
अब आपके सामने बहुत सारे Options आऐगे तो इनमे से एक Recovery का एक Options दिखाई देगा
ये options सभी phone में अलग – अलग होते है
मै आपको Lenovo Mobile के बारे में बता रहा हु, और दुसरे mobile में भी यह Options जरूर होते है
जैसे ही आप Recovery वाले Options पर Click करना है
आपके किसी भी Options पर Click करना होतो आपको Power On/Off वाले बटन का use करना होगा
और ऊपर – नीचे जाने के लिए आपको Volume UP – Volume Down वाले बटन का Use करना होगा तबी आपा काम कर सकते हो वरना तो आप screen को Touch करोगे तो कुछ भी नहीं होगा
तो अब आपको नीचे तीसरे नम्बर पर wipe data/factory reset पर जाना है तो आपको Volume Down वाले बटन को दबाना है
और आपको wipe data/factory reset पर जा कर Click करना होगा
जैसे ही आप उस पर जार Power on/off वाले बटन को दबाऐगे तो आपके सामने ओर बहुत सारे Options आ जाऐगे
इसमें आपको पुछ रहा है की आपका सभी Data Delete हो जाऐगा
तो इसमें आपको बहुत सारे No…No…No… के options दिखाई देगे
इसमे आपाको नीचे की तरफ Yas – delete all user data पर जा कर click करना होगा
तो अब आपका सभी Working data, formatting data सभी Delete होने लग जाऐगा
यह थोडा समय लेगा पर जैसे ही Complete होगा तो आपके सामने पहले वाला WindowOpen होगा
इसमे आपको नीचे की तरफ Power down वाला options दिखाई देगा उस पर Click करना होगा
अब आपका Phone बंद हो जाऐगा
आपको 2 – 3 सेंकड के बाद Power वाले बटन को दबाकर अपने mobile phone को on करना होगा
यह on होने में थोडा समय लेगा
तो दोस्तो कैसे लगी घर बैठे Mobile Phone Reset कैसे करें की पूरी जानकारी आप नीचे Comment में जरूर बाताएं ।
Good