दोस्तों आज मैं आपको बताने वाला हूं कि आप PF के पैसे कैसे Withdrawal कर सकते हैं वो भी घर बैठे – बैठे हुए और आपको कहीं जाने की जरूरत भी नहीं है इसके लिए बस आपको अपने कंप्यूटर या मोबाइल में गूगल क्रोम ब्राउजर को ओपन करना है और उसमें को टाइप करना है
Advertisement
Epfo और उसमें जो Link दिखाई देगा उसको Click करना होगा
अब आपके सामने एक UAN Number or Password का Options दिखाई देगा
अब आपको UAN No व Password को डालकर id को Open करना है
ऊपर से दूसरे नंबर पर जो लिंक होगा उसमें UAN लिखा हुआ होगा उस UAN वाले link पर क्लिक करना है तो आपको सामने epfo की साइड आपके सामने होगी । उसके अंदर राइट साइड में एक मेंबर ई सेवा का ऑप्शन होगा
उसके अंदर UAN Number or Password लिखे होंगे उसके अंदर आपको आपके UAN Number और आपको अपने Password डालकर लॉगिन कर लेना है
तो आपके सामने आपका PF Account होगा इसमे आपको
UAN Number
Date of Birth
Pan No
Aadhaar Number
Bank Account No
Email id
Mobiles Number दिखाई देगा
अगर आपको pf का पैसा Withdrawal करना है तो इसलिए आपको PAN No, Aadhaar no or Bank Account नंबर को वेरीफाई होना जरूरी है वरना आप pf का पैसा नहीं निकाल सकते हो
Kyc को complete करने के लिए आपको ऊपर मेन्यू में आपको एक Manage का option दिखाई देगा उसको click करने के बाद आपके सामने एक ओर Window open होगा
अब अपको आपनी detail को डालना है जिसमें सबसे पहले आपको
Bank
PAN card
Aadhaar Card
यह तीनो को डालकर आपको verify करना होगा जब तक यह तीनो verify नहीं होते है तब तक आप Online pf के लिए apply नहिं कर सकते हो
जैसे ही यह kyc Complete हो जाएगी तब आपको वापिस इसी epfo पोर्टल पर आना है और UAN नंबर और Password डालकर लॉगइन करना है आपको ऊपर की तरफ मेन्यू में online Service पर click करना होगा उसके अन्दर आपको online clam पर click करना होगा
तो आपके सामने आपकी पुरी detail open हो जाऐगी
अब इसमें आपको जो आपके बैंक डिटेल को वेरीफाई करना है Account नंबर के लास्ट की फोर डिजिट नहीं लिखी होगी उसको डाल कर आप को वेरीफाई करना है जैसे ही लास्ट की फोर डिजिट को डालकर यह वेरीफाई करोगे तो एक Right का मार्क आऐगा
इसमें अगर आपका पैन नंबर वेरीफाई नहीं होगा तो आपको 30% TDS कटेगी और नीचे फिर आएगा आई वांट टू अप्लाई वाले options में अपको form no 31 दिखाई देगा उस पर click करना होगा
इसके बाद आपको अपने बैंक की डायरी या कैंसिल चेक को यहां पर अपलोड करना होगा
अब आपको आपका पूरा परमानेंट Address डालना होगा इसके बाद आपके जो Mobile नंबर Aadhaar कार्ड में जुड़े होंगे उनको ऊपर एक OTP नंबर सेंड करना है उस OTO Number को डालकर आपको केवाईसी की पूरी डिटेल कंप्लीट करनी होगी
अब आपके pf Withdrawal का काम online form complete हो गया है
अब आपको दो-तीन दिन वेट करना होगा और आप ने जो अकाउंट लिंक किया होगा उसके अंदर आपका पेमेंट विड्रोल हो जाएगा