top 10 ways to earn money online without investment

कोरोना वायरस की वजह से हम लोग तो अपने घर पर आइसोलेट हो चुके हैं लेकिन क्या आप इस समय का उपयोग कर रहे हैं तो चलिए दोस्तों आज मैं आपको top 10 ways to earn money online without investment

ऐसा तरीके बताऊंगा जिस से आप इस समय को यूज करके पैसे कमा सकते हैं !

अपने को हमेशा बहाना रहता है कि हमें टाइम नहीं है कॉलेज जाना है, स्कूल जाना है, जॉब है लेकिन अभी तो कुछ नहीं है यार अभी आप फ्री घर पर बैठे हुए हो क्यों नहीं आप इस समय का यूज करते हैं ।

यही समय आपके लिए एक अच्छी अपॉर्चुनिटी है कि आप खुद को जानो सीखो और आगे बढ़ो जो आप कर रहे थे उसी की भीड़ में अब ना रहो और कुछ सीखो कि भाई आपको जिंदगी में किस चीज में इंटरेस्ट है और उस पर काम करो कि हो सकता है कि यह कुछ दिन आपकी जिंदगी बदल दे और आपको लाइफ में और आगे ले जाए ।

top 10 ways to earn money online without investment

आज के समय आपको यह समझना जरूरी है जबकि कोरोनावायरस की वजह से बहुत सारी नौकरियां, बहुत सारे सैलून, बहुत सारी जॉब्स, बहुत सारे एयरलाइंस, बहुत सारे रेस्टोरेंट, बहुत सारी कंपनी अभी बंद है उनका सभी काम ठप है उनका सभी काम बंद है ।

लोग आ नहीं रहे हैं जिनकी नौकरियां सच में खतरे में है उनके लिए पैसिव सोर्स ऑफ इनकम होना बहुत जरूरी है ऑनलाइन सोर्स ऑफ इनकम बहुत जरूरी है ।

क्योंकि अगर आप इस चीज पर निर्भर रहते हैं पैसा के लिए जैसा कि जॉब अगर आप जॉब कर रहे हैं और उसके अलावा आपके पास कोई और पैसे कमाने का जरिया नहीं है तो हो सकता है कि आप खतरे में है ।

जैसा कि आप जान रहे हैं अभी देश में क्या स्थिति चल रही है वर्क फ्रॉम होम इज वेरी इंपॉर्टेंट सभी के लिए अब यह प्रूव हो चुका है इसलिए आज मैं आपको बताने वाला हूं कि किस प्रकार आप top 10 ways to earn money online without investment  सीख करके कमा सकते हो ।

1  Web Designing

अगर आप वेबसाइट बनाने का काम सीख रहे हैं या फिर सीखना चाहते हैं अभी मौका है सीख लो क्‍योंकि अगर आप इस समय पर आप वेब Designing को सीख लेते है तो आप एक प्रोफेशनल Web Designing करने लग जाऐगे तो आप आपनी कंपनी खोल सकते है ।

2 Android Application Development

एंड्राइड एप्लीकेशन डेवलपमेंट जो कि अभी फ्यूचर में बहुत ही बड़ा बूूम होने वाला है  क्योंकि  जैसा कि आप जानते हैं डाटा इतना ज्यादा इजीली अवेलेबल है डाटा को इतनी ज्यादा भरपूर मात्रा में यूज कर रहे हैं ।

लोग ज्यादा से ज्यादा ऐप को डाउनलोड कर लेते हैं क्योंकि उनके पास मोबाइल भी अच्छा हो गया है सब कुछ अच्छा हो गया है और बोलो आपके ऊपर  डिपेंड है इसलिए आप android.app डेवलपमेंट सीकर फ्यूचर में आप और अभी भी पैसा कमा सकते हैं और आप ही इस समय को व्यर्थ ना जाना दे ।

3  Video Editing

वीडियो एडिटिंग अभी बहुत जरूरी है क्योंकि अभी जो वीडियो का स्कोप है वह बहुत बढ़ गया है क्योंकि लोग आजकल पढ़ने से ज्यादा देखना पसंद करते हैं ।

4 Photoshop Editing

जैसा की आप सबको पता होगा कि फोटो एडिटिंग कितना ज्यादा चल रहा है जो बड़े-बड़े लोग हैं इन इनफुलेंसर जो आजकल टिक टॉक पर फेमस हो जाते हैं वह लोग जब फोटोशूट करवाते हैं फोटोशूट होने के बाद उनको एडिटिंग करना पड़ता है क्योंकि ओरिजिनल में वह लोग भी उतने ज्यादा खूबसूरत नहीं होते हैं  उनको भी एडिटिंग से अच्छा बनाया जाता है ।  

वह सभी फोटोशॉप के द्वारा किया जाता है इसीलिए आपको भी फोटोशॉप एडिटिंग फोटो एडिट करना यह सब सीखना जरूरी है मैं आपको यह नहीं कह रहा हूं कि आप अभी सिखाओ गे और अभी  आप कमाने लग जाओगे यह सब मैं आपको इसलिए बता रहा हूं ताकि आप इस समय को आप यूज़ करके कुछ सीख सकते हैं कुछ नहीं करने से कुछ अच्छा है कि आप देखोगे तो आपके फ्यूचर में काम आएगा ।

5  Make Video Course On Your Phone

आपको जो भी आता है उसके ऊपर एक वीडियो कोर्स बनाइए आजकल बहुत सारे कोर्सेज लोग बना बना कर अमीर हो रहे हैं बहुत सारे ऐसे वीडियो मार्केटर हैं अपना एक वीडियो मार्केटिंग का कोर्स बनाकर या अपने अंदर कुछ भी हो जैसे वेबसाइट डिजाइनिंग, फोटो एडिटिंग कुछ भी हो उसका एक कोर्स बना दिया और सेल आउट कर देते हैं ।

दो हजार से तीन हजार में और लोगों ने खरीद लेते हैं और लोग उन उन्हें पेड़ प्रमोशन करवाते हैं और बोलो अच्छा खासा पैसा बना रहे हैं बस केवल एक बार मेहनत करते हैं फिर इनकम ऑटोमेटिक जनरेट होती रहती है ।

6  Affiliate Marketing Process

अपीलेट मार्केटिंग एक ऐसी चीज है जैसा कि आपको पता होगा की हम लोग अमेजॉन, फ्लिपकार्ट या मिंत्रा आदि जो भी ई-कॉमर्स वेबसाइट है वहां से हम लोग प्रोडक्ट को खरीदते हैं लेकिन आप वह प्रोडक्ट किसी को शेयर करते हैं और उसे बोलते हैं कि भाई यह प्रोडक्ट अच्छा है ले लो तो आपको उसके बदले में कुछ नहीं मिलता है लेकिन अगर आप एफिलिएट मार्केटिंग करते हैं अगर आप उसे प्रोडक्ट को अपने अपीलेट लिंक से शेयर करोगे तो तो वहां से अगर कोई बंदा आपके फिलेटलिक से खरीदता है तो आपको Earning होगी !

जैसा कि एलआईसी वगैरा  वह लोग क्या करते हैं वह लोग ऑफलाइन एक तरह की Affiliate Marketing करते हैं जैसे कि कोई बड़ी कंपनी है उसका एलआईसी सेंड किया तो उसको बीच में उसका कमीशन मिल जाता है इसी प्रकार एपलेट मार्केटिंग में भी होता है !

7  YouTube Video Making

यूट्यूब वीडियो बनाओ यूट्यूब आपके लिए बहुत ही सही चीज हो सकता है  अगर आप प्रोफेशनली आगे बढ़ना चाहते हैं तो टिक टॉक पर तो सभी बनाते हैं लेकिन आप यूट्यूब पर वीडियो बनाई है यूट्यूब पर आपको इज्जत मिलेगा क्योंकि यूट्यूब गूगल की कंपनी है इससे लोग आपको जानेंगे पर्सनल ट्रीट करेंगे और आपको पैसा मिलेगा ।

भविष्य में अगर आप अपना खुद का कुछ स्टार्ट करते हैं माना कि आपने e-commerce का बिजनेस स्टार्ट किया अगर आपको लोग जानते हैं होंगे तो आपके द्वारा बताए गए प्रोडक्ट को खरीदेंगे और आपका बिजनेस आगे बढ़ेगा ।

8  Fiverr or Upwork Par Kam Karna

इसको बोलते हैं फ्रीलांसर फ्रीलांसिंग क्या है क्या आप घर बैठे कुछ भी काम कर सकते हैं आपको जो कुछ भी काम आता हो डाटा एंट्री से लेकर प्रोफेशनल काम जैसे वेबसाइट डिजाइनिंग, वीडियो मेकिंग, वीडियो एडिटिंग, फोटो एडिटिंग कुछ भी इसको बोलते हैं ।

फ्रीलांसर अगर आपके पास किसी भी चीज में अच्छा खासा नॉलेज है तो आप वहां पर बताइए और घर बैठे काम लीजिए हां यह काम तुरंत नहीं होता है लेकिन धीरे-धीरे आप सीख जाओगे तो यह काम आपके लिए आसान हो जाएगा ।

9 Blogging

अगर आप ब्लॉगिंग पर अपना कैरियर बनाना चाहते हैं तो आप बना सकते हैं अगर आपको लिखने का शौक हो मतलब कि अगर आपको शायरी लिखना आता हो आपको कहानी लिखना आता हो आपको न्यूज़ पब्लिश करना आता हो कुल मिलाकर आपको कंटेंट राइटिंग आता हो  आपको लिखना पसंद हो ।

तो आप अपनी एक वेबसाइट बना सकते हो अपना एक ब्लॉग बना सकते हो और वहां पर  प्रतिदिन आप कुछ ना कुछ डालते रहो जिस चीज में आप वेबसाइट बनाई हो तो फिर आपका एक दिन  पैसा आना स्टार्ट हो जाएगा ।

10  Telegram Earning

आप टेलीग्राम पर अपना एक चैनल बनाकर उससे इनकम कर सकते हैं इसके लिए आपको टेलीग्राम के पर एक जैसे मूवी डाउनलोडिंग का एक चैनल बना दिया और उसके अंदर आप रोज मूवी डाउनलोडिंग के लिंक शेयर करते हो तो आपको इनकम होगी और इससे आप बहुत सारा रेवेन्यू कमा सकते हो ।

दोस्तों कैसे लगे आज के यह top 10 ways to earn money online without investment  करके आप किस प्रकार अपने घर पर ही इस कोरोना वायरस की छुट्टियों में आप घर पर ही इनकम कर सकते हैं और कुछ सीख सकते हैं तो आपको आने वाले समय में बहुत ज्यादा इनकम होने वाली है दोस्तों कैसे लगा आज का हमारे आर्टिकल में जरूर बताइए और अपने दोस्तों के साथ इस आर्टिकल को शेयर जरूर कीजिए ।

जय हिंद………….

1 thought on “top 10 ways to earn money online without investment”

Leave a comment

error: Content is protected !!