How to Transfer ICICI Bank Account to Another City Online

 

हेलो दोस्तों आज मैं आपको बताने वाला हूं कि अगर आपका Account ICICI Bank में है और आप उस अकाउंट को कहीं दूसरी जगह Transfer करना चाहते हैं तो वह कैसे करते हैं वह भी Online आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है

दोस्तों जब भी आप कहीं Job करते हो तो एक जगह से दूसरी जगह आपका Transfer हो जाता है या फिर आप अपनी ब्रांच को एक जगह से दूसरी जगह ट्रांसफर करना चाहते हो तो बहुत सारे लोग होते हैं जिनको यह मालूम नहीं होता है कि अपनी ब्रांच को एक जगह से दूसरी जगह कैसे ट्रांसफर किया जाए वो भी ऑनलाइन

how to transfer icici bank account branch

सबसे पहले आपको अपने कंप्यूटर या मोबाइल के अंदर कोई सा भी एक ब्राउज़र ओपन कर देना है चाहे वह google-chrome हो या फिर मोज़िला फायरफॉक्स

आपको गूगल में जाकर www.icicibank.com टाइप करना है और जो भी पहले साइड आए उसको ओपन करना है और आप icici bank की ऑफिशल साइट पर चले जाओगे

यहां पर जाकर आपको सबसे पहले आपको अपनी Net Banking  को ओपन कर देनी है Login  Id और Password डालकर

आप जैसे ही Login  Id और Password डालकर अपनी Net Banking को ओपन करेंगे तो आपको अपनी Net Banking का Dashboard आपके सामने दिखाई देगा

तो आपको राइट साइड में ऊपर की तरफ CUSTOMER SERVICE का ऑप्शन दिखाई देगा उसके ऊपर Click करना है

अब आपके सामने Customer Service की लिस्ट दिखाई देगी उसके अंदर सबसे ऊपर की तरफ SERVICE REQUEST होगा उसको क्लिक करना है

Service Request का Dashboard आपके सामने होगा आपको नीचे की तरफ BANK ACCOUNT का ऑप्शन दिखाई देगा इसके अंदर आपको बहुत सारी सर्विस दिखाई देगी और लास्ट में आपको MORE का ऑप्शन दिखाई देगा आपको उस मोर वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है

अब आपके सामने Bank Account की सभी Services  दिखाई देगी उसके अंदर आपको दिखाई दे रहा होगा BANK ACCOUNT TRANSFER NEAREST BRANCH उसके ऊपर आपको CLICK करना है

अब आपके सामने एक नया पेज खुल के आ जाएगा इसमें आपको आपका Account Number  और आपकी Branch का Address दिखाई देगा

नीचे की तरफ आपको दो ऑप्शन दिखाई दे रहे होंगे Yes और No तो आपको इसमें No वाले ऑप्शन पर Select करना है

अब आपके सामने एक नया पेज और खुल जाएगा उसके अंदर आपको आपका Address फिल करना है तो इसमें सबसे पहले आप कहां पर अपना Account को Transfer करवाना चाहते हो

उस State को Select करना है  इसके बाद आपको District Select करनी है

अब आपको Branch का नाम Select करना है

Mobile Number डालने हैं

E-Mail Id

अब आपको जिस City में  आप अपना Account Transfer करना चाहते हो उस City का नाम Select कर लेना है

इस प्रकार पूरा फॉर्म भरने के बाद आपको नीचे आई कंफर्म करके नीचे SUBMIT कर देना है

दोस्तों जैसे ही आप इसको SUBMIT करोगे तो आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जाएगा

इस पेज में आपको अपने ATM Card के पीछे जो भी Code लिखे होंगे उस Code को जो, जो भी Code इस फॉर्म में मांग रहे हैं उन Code को भरना है

जैसे ही वह Code डालने के बाद आपको Submit कर देना है

अब आपको एक Congregations का मैसेज दिखाई देगा कि आपकी Branch सक्सेसफुली Transfer कर दी गई है

दोस्तों आप इस प्रकार घर बैठे Online Net Banking से आप ICICI Bank के एक Account को एक Branch से दूसरी Branch में Transfer कर सकते हैं और आपको कहीं जाने की जरूरत भी नहीं है

Imobile ICICI Bank

दोस्तों मैं आपको बताने वाला हूं कि अगर आप के पास  ICICI Bank का I MOBILE एप्लीकेशन है तो आप उससे अपने Account को किस प्रकार एक स्थान से दूसरे स्थान पर Transfer कर सकते हैं

how to change home branch in icici bank online

इस Mobile Application को आप Play store में जाकर भी डाउनलोड कर सकते हो और डाउनलोड करने के बाद आप इस एप्लीकेशन को ओपन कर देना है

जैसे ही आप Id और Password डालकर उस एप्लीकेशन को Login करोगे तो आपके सामने ICICI Bank का I Mobile Dashboard आपके सामने होगा इसके अंदर आपको बहुत सारी Services दिखाई देगी राइट साइड में नीचे की तरफ आपको SERVICES OTHER नाम का ऑप्शन दिखाई देगा उसके ऊपर आपको Click कर देना है

जैसे ही आप Click करोगे तो आपको बहुत सारी Services दिखाई देगी आपको नीचे की तरफ Scroll Down करना है और आपको उसके अंदर  ACCOUNT SERVICES  वाला ऑप्शन दिखाई देगा उसके ऊपर आपको Click करना है

जैसे ही आप इस पर Click करोगे तो आपको बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देंगे उसके अंदर आपको TRANSFER YOUR ACCOUNT पर क्लिक करना है

अब आपके सामने आपका अकाउंट नंबर और आपकी जो Home Branch है वह दिखाई दे रही होगी

अब नीचे आपको एक ऑप्शन दिखाई देगा कि क्या आप अपने अकाउंट को ट्रांसफर करना चाह रहे हो तो आपको Yes कर देना है

आप जैसे ही उसको Click करोगे तो आपका Account Number दिखाई देगा कस्टमर आईडी दिखाई देगी

अब आपको आपकी State सिलेक्ट करना है कि आप किस State में अपने Account को Transfer करवाना चाहते हो

अब आपको आपकी City डालना है जहां पर आप रहते हो

अब आपको आपकी Branch को Select करना है आपको बहुत सारी  Branch  दिखाई देगी इसमें से आपकी Branch कहां पर है जहां पर आप अपने Account को Transfer करवाना चाहते हो उसको Select कर लेना है

यह सब डिटेल भरने के बाद आपको SUBMIT पर Click करना है

जैसे ही आप इसको Submit करोगे आपका Account Transfer हो जाएगा जो भी आपने नया Adders डाला है उस Branch के ऊपर

तो दोस्तों कैसे लगा आपको अपने Mobile के अंदर i Mobile Application  से ICICI Bank के Account को Transfer करने की जानकारी वह भी घर बैठे आपको कहीं जाने की जरूरत भी नहीं है ।

1 thought on “How to Transfer ICICI Bank Account to Another City Online”

Leave a comment

error: Content is protected !!